Business

मेटल शेयरों की चमक से बाजार में लौटी रौनक, हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन सेंसेक्स में आई 450 अंक की उछाल

हफ्ते के आखिरी दिन आज भारतीय शेयर बाजार मजबूती के साथ बंद हुआ, जहां मेटल शेयरों की बढ़त और सकारात्मक वैश्विक संकेतों के बीच सेंसेक्स लगभग 450 अंक और निफ्टी 148.40 अंक की बढ़त के साथ बंद हुआ

बिजनेस डेस्क, 12 दिसंबर 2025 :

भारतीय शेयर बाजार में आज हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन मजबूती दिखी। मेटल शेयरों में खरीदारों की सक्रियता और दुनियाभर से मिले अच्छे संकेतों के बीच आज सेंसेक्स करीब 450 अंक तक उछल गया। 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 449.53 अंक यानी 0.53 प्रतिशत की तेजी के साथ 85,267.66 पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान सूचकांक एक समय 502 अंक से ज्यादा चढकर 85,320.82 तक चला गया। इसी के साथ एनएसई निफ्टी भी 148.40 अंक यानी 0.55 प्रतिशत की तेजी के साथ 26,046.95 पर बंद हुआ और 26 हजार के ऊपर टिकने में सफल रहा।

वहीं सेंसेक्स के प्रमुख स्टॉक्स में टाटा स्टील, इटरनल, अल्ट्राटेक सीमेंट, लार्सन एंड टूब्रो, मारुति और भारती एयरटेल बड़े लाभ कमाने वाले शेयर रहे। इसके उलट हिंदुस्तान यूनिलिवर, सन फार्मा, आईटीसी और एशियन पेंट्स पर दबाव देखने को मिला, जिससे ये शेयर गिरावट में बंद हुए।

जियोजित इनवेस्टमेंट्स लिमिटेड के अनुसंधान प्रमुख विनोद नायर के अनुसार, अमेरिकन फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दरों में कटौती के संकेतों के बाद दुनियाभर के बाजारों में जोखिम लेने का रुझान बढ़ा है। इसी सकारात्मक माहौल की वजह से विदेशी निवेशकों की लगातार बिकवाली और रुपये की कमजोरी के बावजूद घरेलू बाजारों में तेजी लौटी है। उनका कहना है कि व्यापक इंडेक्स खरीदारी के रुझान दिखा रहे हैं और हाल के सुस्त दौर से बाहर निकलने में सफल हो रहे हैं।

अगर विदेशी बाजारों की बात की जाए, तो एशिया में दक्षिण कोरिया का कोस्पी, जापान का निक्केई 225, शंघाई का एसएसई कंपोजिट और हांगकांग का हैंग सेंग सभी हरे निशान में बंद हुए। यूरोपीय बाजारों में भी बढ़त का रुझान देखने को मिला। गुरुवार को अमेरिकन बाजार भी ज्यादातर तेजी के साथ बंद हुए थे।

इसके अलावा ब्रेंट क्रूड में हल्की गिरावट दर्ज की गई और इसका भाव कम होकर 61.25 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया। एक्सचेंज के आंकड़ों के अनुसार, गुरुवार को एफआईआई ने 2,020.94 करोड़ रुपये की बिकवाली की, जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों ने 3,796.07 करोड़ रुपये की खरीदारी की। गुरुवार को भी सेंसेक्स 426.86 अंक चढकर 84,818.13 पर और निफ्टी 140.55 अंक बढ़कर 25,898.55 पर बंद हुआ था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button