योगेंद्र मलिक
देहरादून, 29 दिसंबर 2025:
उत्तराखंड में केंद्र सरकार के प्रगति पोर्टल की तर्ज पर अब राज्य स्तर पर भी योजनाओं की नियमित समीक्षा की जाएगी। मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन ने निर्देश दिए हैं कि जनवरी 2026 से हर महीने स्टेट प्रगति बैठक आयोजित की जाए।
मुख्य सचिव सचिवालय में पीएम प्रगति के तहत योजनाओं की समीक्षा बैठक कर रहे थे। उन्होंने कहा कि प्रत्येक माह एक तय दिन पर राज्य और केंद्र सरकार की अहम योजनाओं की समीक्षा की जाए। इसके लिए प्रदेश में स्टेट प्रगति पोर्टल शुरू किया जाएगा। जनवरी 2026 में इसकी पहली बैठक आयोजित होगी।
पीएमश्री स्कूलों में जल्द होंगी आईसीटी लैब और स्मार्ट क्लास
मुख्य सचिव ने पीएमश्री योजना के तहत चयनित स्कूलों में कंप्यूटर लैब, आईसीटी लैब, स्मार्ट क्लास और लाइब्रेरी की व्यवस्था जल्द पूरी करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि ईएफसी और डीएफसी से जुड़े सभी काम मार्च 2026 तक पूरे किए जाएं। इसके लिए विभागों को स्पष्ट लक्ष्य दिए जाएं और नियमित निगरानी की जाए।

राज्य फंड से बनेंगी टिंकरिंग लैब
मुख्य सचिव ने कहा कि अटल टिंकरिंग लैब की तरह अब राज्य फंड से भी स्कूलों में टिंकरिंग लैब तैयार की जाएं। इन लैब्स में ऐसे शिक्षक तैनात किए जाएं जो बच्चों की रचनात्मक सोच को बढ़ावा दे सकें। शुरुआत में 10 से 12 स्कूलों को चुना जाएगा, जहां नवाचार से जुड़े मॉडल तैयार किए जाएंगे, जो राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में भाग ले सकें। जिन प्राथमिक स्कूलों में खेल का मैदान नहीं है, उनके लिए आसपास उपलब्ध मैदानों की व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए हैं। मुख्य सचिव ने कहा कि जिलाधिकारी इस काम की जिम्मेदारी क्षेत्रीय राजस्व अधिकारियों को सौंपें।
पैक्स का कंप्यूटरीकरण जल्द पूरा करें
सहकारिता विभाग की समीक्षा के दौरान मुख्य सचिव ने प्राथमिक कृषि ऋण समितियों के कंप्यूटरीकरण को जल्द पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने ऑन सिस्टम ऑडिट और डे एंड क्लोजर व्यवस्था को पूरी तरह लागू करने पर जोर दिया। बैठक में सचिव धीराज सिंह गर्ब्याल, अपर सचिव और निबंधक सहकारिता मेहरबान सिंह सहित कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।






