लखनऊ, 15 जनवरी 2026:
मकर संक्रांति के पावन अवसर पर यूपी की राजधानी लखनऊ में पुलिस ने सुरक्षा और संवेदनशीलता की मिसाल पेश की। गोमतीनगर के विभूतिखंड इलाके में नवनिर्मित पुलिस चौकी का लोकार्पण किया गया तो शहर के विभिन्न क्षेत्रों में पुलिसकर्मियों ने गरीब, असहाय और जरूरतमंद लोगों में मिठाई व कंबल वितरित कर मानवीय चेहरा दिखाया।
विभूतिखंड क्षेत्र के एमजे ग्रैंड चौराहे पर बनी नई पुलिस चौकी का उद्घाटन चिनहट द्वितीय वार्ड के भाजपा पार्षद शैलेंद्र वर्मा ने किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि यह पुलिस चौकी क्षेत्र में कानून-व्यवस्था को और मजबूत करने के साथ-साथ यातायात व्यवस्था को सुचारु रखने तथा आम नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने में अहम भूमिका निभाएगी। उन्होंने इसे जनसुरक्षा, शांति और भरोसे का सशक्त केंद्र बताते हुए कहा कि इससे क्षेत्रवासियों को निश्चित रूप से राहत और सुविधा मिलेगी।

लोकार्पण कार्यक्रम में विभूतिखंड इंस्पेक्टर अमर सिंह, सुकृति हॉस्पिटल के प्रबंधक सुधाकर पाण्डेय, पुष्पलता फार्मेसी के प्रबंधक डॉ. दयाशंकर वर्मा, प्रभारी श्वेता सिंह सहित कई गणमान्य लोग और स्थानीय नागरिक मौजूद रहे।
दूसरी तरफ मकर संक्रांति के अवसर पर हजरतगंज पुलिस ने भी सराहनीय पहल की। कोतवाली प्रभारी विक्रम सिंह व अन्य पुलिसकर्मियों ने हजरतगंज क्षेत्र में असहाय और जरूरतमंद लोगों को मिठाई वितरित की। इसके साथ ही कड़ाके की ठंड से जूझ रहे लोगों को कंबल देकर राहत पहुंचाई। पुलिस की इस मानवीय पहल की स्थानीय लोगों ने खुले दिल से सराहना की।






