
छत्तीसगढ़, 3 नबंवर 2024
छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले में एक एसयूवी कार के तालाब में गिरने से आठ लोगों की मौत हो गई है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि शनिवार देर रात दुर्घटनास्थल से एक और शव बरामद किया गया, जबकि वाहन के चालक ने अस्पताल ले जाते समय दम तोड़ दिया।
इससे पहले, राजपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत बूढ़ा बगीचा मुख्य सड़क पर लदुआ मोड़ पर शनिवार रात 8 बजे से 8.30 बजे के बीच एसयूवी के सड़क किनारे तालाब में गिरने से छह लोगों की मौत की सूचना मिली थी।
अधिकारी ने बताया कि पीड़ित लारिमा (बलरामपुर) से पड़ोसी सूरजपुर जिले की ओर जा रहे थे।
उन्होंने कहा, प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, ड्राइवर मोड़ पर जाने में विफल रहा, जिसके बाद एसयूवी सड़क से फिसल गई और छोटे तालाब में गिर गई।
सूचना मिलने के बाद पुलिस की एक टीम को मौके पर भेजा गया।
अधिकारी ने बताया कि शुरुआत में तालाब से छह शव निकाले गए, जबकि चालक को गंभीर हालत में बचा लिया गया। उन्होंने बताया कि बाद में एक और शव मिला और अस्पताल ले जाते समय चालक ने दम तोड़ दिया।
अधिकारी ने बताया कि एसयूवी को भी मशीन की मदद से तालाब से बाहर निकाला गया।
मृतकों की पहचान संजय मुंडा (35), उनकी पत्नी चंद्रावती (35), उनकी बेटी कीर्ति (8), उनके पड़ोसी मंगल दास (19), भूपेन्द्र मुंडा (18), बालेश्वर (18) और उदयनाथ (20) के रूप में की गई है और एसयूवी ड्राइवर मुकेश दास (26) ।






