अंशुल मौर्य
वाराणसी, 18 नवंबर 2024 :
काशी नगरी में एक ऐतिहासिक और भव्य आयोजन होने जा रहा है, जिसमें द्वादश ज्योतिर्लिंग और 51 शक्तिपीठ का महा समागम होगा। यह महोत्सव 30 नवंबर से सिगरा स्थित रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर में प्रारंभ होगा। इस कार्यक्रम में देशभर के धर्म स्थलों के धर्माचार्य एक मंच पर एकत्रित होंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, हरियाणा और हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री, तथा राज्यपाल को भी इस महा समागम में सम्मिलित होने के लिए आमंत्रित किया गया है।
शक्तिपीठ विशालाक्षी मंदिर के महंत राजनाथ तिवारी ने जानकारी दी कि इस आयोजन को लेकर काशी में उत्साह का माहौल है और सनातनधर्मियों में विशेष उमंग देखने को मिल रही है। महा समागम में बांग्लादेश, श्रीलंका, पाकिस्तान, नेपाल और तिब्बत में स्थित शक्तिपीठों के महंत और ट्रस्टियों को भी आमंत्रित किया गया है। साथ ही, देशभर के सभी शंकराचार्यों और प्रमुख धर्माचार्यों को भी इस ऐतिहासिक आयोजन में शामिल होने का निमंत्रण दिया गया है।
आयोजन की तैयारियों में तेजी आ गई है। उत्तर प्रदेश के अलावा पश्चिम बंगाल, झारखंड, हरियाणा, मध्य प्रदेश, उड़ीसा, पंजाब, दिल्ली और अन्य राज्यों से धर्माचार्यों के आने की स्वीकृति प्राप्त हो चुकी है। काशी शहर को भगवामय बनाने के लिए प्रमुख स्थानों पर ॐ अंकित झंडे लगाए जा रहे हैं और होर्डिंग्स तथा बैनरों की सजावट का कार्य शुरू हो चुका है।