
आदित्य मिश्रा
अमेठी, 18 दिसम्बर 2024:
- चार गंभीर रूप से घायल यात्रियों का इलाज सीएचसी में जारी
उत्तर प्रदेश के अमेठी के पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। आज दोपहर लखनऊ से गाजीपुर जा रही तेज रफ्तार निजी बस, कार को ओवरटेक करते हुए पलट गई।
इस हादसे में बस सवार एक दर्जन से अधिक यात्री घायल हो गए। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुँची एम्बुलेंस ने कई घायलों को प्राथमिक उपचार दिया, जबकि गंभीर रूप से घायल चार लोगों, जिसमें एक महिला भी शामिल है, को इलाज के लिए बाजार शुकुल स्थित सीएचसी में भर्ती कराया गया है। सभी घायल गोरखपुर जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों के निवासी हैं।

यह हादसा अमेठी के बाजार शुकुल थाना क्षेत्र और सुलतानपुर जिले के हलियापुर थाना क्षेत्र की सीमा पर स्थित पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के किलोमीटर संख्या 76.9 के पास हुआ।
दोपहर के समय लखनऊ से गाजीपुर की तरफ जा रही तेज रफ्तार निजी बस सामने जा रही कार को ओवरटेक करने के प्रयास में नियंत्रण खोकर पलट गई। हादसे में बस पर सवार एक दर्जन से अधिक यात्री घायल हो गए।

घटना की सूचना मिलते ही यूपीडा पेट्रोलिंग टीम और एसओ अपनी दो एम्बुलेंस के साथ मौके पर पहुँचे और घायलों को इलाज प्रदान किया। गंभीर रूप से घायल हरिलाल पुत्र राम ब्रिज, रामकुमार पुत्र राम हरख, निशा पुत्री राधेश्याम और राम कुमार पुत्र सार्थ को इलाज के लिए बाजार शुकुल सीएचसी में भर्ती किया गया है, जहाँ उनका इलाज चल रहा है। हादसे के बाद यूपीडा की टीम एक्सप्रेसवे पर पलटी बस को हटाने में जुटी हुई है।






