संघ प्रमुख मोहन भागवत को लिखा पत्र, पूछे पांच सवाल : अरविंद केजरीवाल

thehohalla
thehohalla

नई दिल्ली, 26 सितंबर, 2026:

कुमार स्मृति

पूर्व मुख्यमंत्री एवं आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के प्रमुख मोहन भागवत को पत्र लिखकर पांच सवाल पूछे हैं। उन्होंने कहा कि जिस कानून के तहत लालकृष्ण आडवाणी को 75 पार होने पर सेवानिवृत्त किया गया, क्या वो पीएम मोदी पर लागू नहीं होगा ?

उन्होंने कहा, नरेन्द्र मोदी ने जून 2023 में एक नेता पर 70 हजार करोड़ घोटाले का आरोप लगाया का यह पत्र एक राजनीतिक पार्टी के नेता की हैसियत से नहीं, बल्कि इस देश के एक सामान्य नागरिक के तौर पर लिख रहा हूं और कुछ दिन बाद उस नेता के साथ सरकार बना ली. यह सब देखकर आपको कष्ट नहीं होता? अरविंद केजरीवाल ने कहा, मैं यह पत्र एक राजनीतिक पार्टी के नेता की हैसियत से नहीं लिख रहा हूं बल्कि इस देश के एक सामान्य नागरिक के तौर पर लिख रहा हूं। जनता के मन में कुछ सवाल हैं, जो में आपके समक्ष रख रहा हूं। मेरी मंशा सिर्फ भारतीय लोकतंत्र को बचाने और मजबूत करने की है।

पांच सवाल

क्या पीएम मोदी द्वारा ईडी- सीबीआइ का दुरुपयोग कर पार्टियां तोड़ना सही है?

जिन्हें भ्रष्टाचारी बताया, उन्हें पीएम मोदी द्वारा भाजपा में शामिल कर लेना कितना उचित है?

भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्स के आरएसएस की जरूरत नहीं वाले बयान पर चुप क्यों है संघ ?

75 साल के बाद सेवानिवृत्ति का नियम क्या मोदी पर लागू होगा?

आरएसएस के लिए क्या पीएम मोदी का ऐसा व्यवहार देश के लिए ठीक है?

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *