Uttar Pradesh

कांवड़ लेकर घर लौटा शिवभक्त मुस्लिम युवक… परिवार ने भूखा रखा, धमकाया, पुलिस ने कराई सुलह

अनमोल शर्मा

मेरठ, 25 जुलाई 2025:

मेरठ के कस्बा फलावदा में भगवान शिव के प्रति श्रद्धा रखने वाले मुस्लिम युवक ने कांवड़ घर लाने पर परिजनों द्वारा पीटने की कोशिश व धमकाने का आरोप लगाया है। उसने गुहार लगाई तो पुलिस ने घर पहुंचकर परिजनों से बात की और मामला शांत कराया।

बताया गया फलावदा कस्बा निवासी 20 वर्षीय मुस्लिम युवक शाकिर ने हरिद्वार से 101 लीटर गंगाजल उठाकर भगवान शिव का जलाभिषेक किया। शाकिर का कहना है कि वह पिछले तीन वर्षों से शिव भक्ति कर रहा है और इस बार कांवड़ यात्रा में शामिल होकर लौटते समय खतौली के सेवा शिविर में उसे सम्मान स्वरूप शील्ड भी दी गई। युवक का आरोप है कि जैसे ही वह कांवड़ लेकर घर पहुंचा, उसके माता-पिता और मोहल्ले के कुछ लोगों ने उसे घेर लिया और लाठी-डंडों से पीटने की कोशिश की। शाकिर ने किसी तरह जान बचाकर थाने पहुंचकर पुलिस से मदद की गुहार लगाई। युवक का यह भी कहना है कि परिजनों ने उसे दो दिन तक भूखा रखा और शिव की पूजा छोड़ने का दबाव बनाया।

शाकिर ने पुलिस को दी गई तहरीर में कहा कि उसे अब अपने ही घर में जान का खतरा है और अगर पुलिस ने मदद नहीं की तो वह हिंदू धर्म अपना लेगा। मामले की गंभीरता को देखते हुए फलावदा पुलिस ने तुरंत कार्रवाई की और शाकिर के घर पहुंचकर जांच शुरू की। वहीं, एसपी देहात राकेश कुमार मिश्रा ने बताया कि शाकिर और उसके परिजनों से बातचीत कर सुलह करवा दी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button