प्रमोद पासी
उन्नाव, 1 जनवरी 2026:
दो दिन पहले शराब ठेका के सेल्समैन की हत्या के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है। दोनों आरोपियों के पैर में गोली लगी है, जिन्हें मियागंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है।
आसीवन थाना पुलिस, एसओजी और बांगरमऊ कोतवाली पुलिस पहाड़पुर तिराहे पर वाहन चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान पल्सर बाइक से दो युवक आते दिखाई दिए। पुलिस द्वारा रुकने का इशारा करने पर दोनों ने तमंचा निकालकर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में एक आरोपी के दोनों पैरों और दूसरे के दाहिने पैर में गोली लगी।

घायल आरोपियों ने अपने नाम मो. एहसान और मो. सलमान बताए। दोनों आसीवन कस्बे के कस्बा कुरसठ के निवासी हैं। पुलिस के अनुसार, सीसीटीवी फुटेज के आधार पर इनकी पहचान की गई थी और पूछताछ में दोनों ने औरास थाना क्षेत्र के बड़ादेव गांव निवासी शराब ठेका सेल्समैन सुधीर प्रजापति (35) की हत्या करना स्वीकार किया है।
आरोपियों ने बताया कि एक सप्ताह पहले शराब ठेके पर उधार शराब लेने को लेकर उनका सुधीर से विवाद हुआ था। इसके बाद एक दिन बाइक से निकलने के दौरान भी कहासुनी हुई थी, जिसमें सुधीर ने धमकी दी थी। इसी रंजिश में 29 दिसंबर को उन्होंने सुधीर का पीछा किया और डराने के इरादे से गोली चलाई, जो उसे लग गई और उसकी मौत हो गई।






