
मेरठ,11 नवंबर 2024
मेरठ के कंकरखेड़ा क्षेत्र में 30 अक्टूबर को एक दुखद घटना घटी, जब एक 3 साल की बच्ची कार में दम घुटने से मौत के मुंह में चली गई। सेना में तैनात लांस नायक ने पड़ोसी बच्ची वर्तिका को कार में घुमाने के लिए लिया, लेकिन रास्ते में दोस्तों के मिलने पर उसे कार में लॉक कर शराब पार्टी में शामिल हो गया। करीब 4 घंटे तक बच्ची कार में बंद रही और दम घुटने से उसकी तड़प-तड़पकर मौत हो गई। पुलिस ने पिता की तहरीर पर आरोपी लांस नायक नरेश के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया।
बच्ची की मौत के बाद उसके परिवार ने आसपास पूछताछ की, तब पता चला कि नरेश उसे लेकर गया था। जब नरेश से संपर्क किया गया, तो उसने बताया कि बच्ची कार में है और पार्टी के बाद ड्यूटी पर चला गया। चार घंटे बाद जब परिवार वाले मौके पर पहुंचे, तो उन्होंने कार खोलकर देखा कि बच्ची बेदम पड़ी थी। उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पीड़ित पिता ने बताया कि बेटी का जन्मदिन 19 नवंबर को था, लेकिन अब यह खुशी किसी गहरे दुख में बदल गई। पुलिस ने तहरीर पर आरोपी लांस नायक को गिरफ्तार कर गैर-इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज किया है।