
मयंक चावला
आगरा,14 मई 2025:
यूपी के आगरा जिले में बैटरियों की चोरी से जुड़े दो बड़े मामलों का पुलिस ने खुलासा करते हुए अलग-अलग थाना क्षेत्रों में कार्रवाई की है, जिसमें लाखों की बैटरियों के साथ आरोपी गिरफ्तार किए गए हैं।
थाना हरी पर्वत पुलिस ने ट्रक चालक शैलू चौधरी को गिरफ्तार किया है, जो 340 बैटरियों से भरा ट्रक लेकर केरल के लिए निकला था लेकिन रास्ते में ही माल समेत फरार हो गया था। आरोपी को आईएसबीटी के पास एक पार्क से पकड़ा गया और उसके पास से दो लाख रुपये नकद और 10 बैटरियां बरामद की गईं। पूछताछ में शैलू ने बताया कि उसने चोरी की रकम से घर के लिए टीवी, कूलर और अन्य सामान खरीद लिया था। पुलिस अब उसे जेल भेजने की तैयारी कर रही है।
वहीं दूसरी ओर, थाना बसई अरेला और सर्विलांस सेल की संयुक्त कार्रवाई में मोबाइल टावरों से बैटरियां चोरी करने वाले अंतरराज्यीय गैंग का पर्दाफाश हुआ है। पुलिस ने गैंग के आठ सदस्यों को गिरफ्तार किया है और उनके कब्जे से 19 चोरी की बैटरियां, पावर केबल, उपकरण, मोबाइल फोन और एक होंडा कार बरामद की है। डीसीपी पूर्वी अली अब्बास के अनुसार, इस गैंग का नेटवर्क यूपी, मध्य प्रदेश और राजस्थान में सक्रिय था और यह गैंग अब तक आठ वारदातों को अंजाम दे चुका है।