
लखनऊ, 27 अगस्त 2025 :
यूपी की राजधानी लखनऊ में महानगर स्थित सेंट्रल ब्यूरो ऑफ नारकोटिक्स (सीबीएन) के कार्यालय से
सीबीआई ने दस लाख की घूस लेते दो इंस्पेक्टर को गिरफ्तार किया है। दोनो अधिकारियों ने एक नर्सिंग होम संचालक पर प्रतिबंधित दवा बेचने का आरोप लगाकर जाल फैलाया था।
बताया गया कि सीबीआई को इनपुट मिला था कि सेंट्रल ब्यूरो ऑफ नारकोटिक्स (सीबीएन) के दो इंस्पेक्टर रवि रंजन व महिपाल सिंह अपने अन्य साथियों के साथ करप्शन में लिप्त हैं। इसके बाद मामले की पड़ताल की गई तो पता चला कि महिपाल सिंह द्वारा पूर्व में गिरफ्तार कर रोशन लाल नामक व्यक्ति को प्रतिबंधित कोडीन सिरप बेचने के आरोप में जेल भेजा था। इसके बाद महिपाल व रवि रंजन ने देवा नर्सिंग होम के मालिक गयासुद्दीन अहमद से कहा कि रोशन लाल ने बताया है कि तुम कोडीन सिरप बेचते हो।
इस मामले में गयासुद्दीन पर दबाव बनाकर उसे दस लाख रिश्वत देने की मांग की गई। रकम न देने पर कार्रवाई की बात कही गई। इसी के बाद गयासुद्दीन महानगर सीबीएन आफिस आया। यहां रकम के साथ दोनो इंस्पेक्टर को गिरफ्तार किया गया। बताया गया कि नर्सिंग होम संचालक के बेटे काकूब व उसके करीबी सुनील जायसवाल से पूछताछ भी की जा रही है। फिलहाल सीबीआई लखनऊ की एंटी करप्शन ब्रांच ने मामले में आरोपित निरीक्षक महिपाल सिंह व रवि रंजन के अलावा गयासुद्दीन, काकूब, सुनील जायसवाल व अन्य के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है।