
अंशुल मौर्य
वाराणसी, 22 जून 2025:
अडानी सीमेंट की फर्जी फ्रेंचाइजी दिलाने के नाम पर 14 लाख रुपये की ठगी करने वाले दो शातिर साइबर जालसाजों को वाराणसी पुलिस ने कोलकाता से गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों में संजीत सिंह निवासी वार्ड नं. 14, कनकीनारा, भाटपारा, कोलकाता और कृष्णा शाव निवासी न्यूगीपारा रोड, आतपुर, जगतदल, कोलकाता शामिल हैं।
पुलिस के मुताबिक दोनों जालसाज सोशल मीडिया और फर्जी वेबसाइटों के माध्यम से लोगों को फ्रेंचाइजी दिलाने का झांसा देकर अपने जाल में फंसाते थे। डीसीपी सरवणन टी ने बताया कि लोहता निवासी आमिल कुमार सिंह ने 16 मई को साइबर क्राइम थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। उन्होंने बताया कि अडानी सीमेंट की फ्रेंचाइजी दिलाने के नाम पर उनसे 14 लाख रुपये दो अलग-अलग बैंक खातों में ट्रांसफर कराए गए थे।
जांच में सर्विलांस और डिजिटल ट्रैकिंग के जरिये पुलिस ने आरोपियों की पहचान की। एक विशेष टीम को कोलकाता भेजा गया, जहां दोनों को दबोच लिया गया। एडीसीपी क्राइम श्रुति श्रीवास्तव ने बताया कि लोगों को ठगने के आरोपी लिए मैकडॉनल्ड्स, डोमिनोज, जेएसडब्ल्यू स्टील, अडानी सीमेंट, केएफसी और हल्दीराम जैसी नामी कंपनियों के नाम पर फर्जी वेबसाइट बनाते थे। इन वेबसाइटों को सोशल मीडिया पर विज्ञापनों के जरिए प्रचारित किया जाता था। इच्छुक लोगों से संपर्क कर रजिस्ट्रेशन फीस, सिक्योरिटी मनी और जीएसटी के नाम पर मोटी रकम वसूल की जाती थी।






