
कानपुर,5 नवंबर 2024
अगर आप आईआईटी में एडमिशन लेना चाहते हैं, तो अब आपको जेईई मेन्स या जेईई एडवांस्ड देने की जरूरत नहीं है। आईआईटी कानपुर ने ओलंपियाड के जरिए दाखिला लेने की नई स्कीम शुरू की है। इस बार से मैथ्स, फिजिक्स, केमिस्ट्री और बायोलॉजी ओलंपियाड में अच्छा प्रदर्शन करने वाले छात्रों को आईआईटी कानपुर में बीटेक रेगुलर कोर्स में दाखिला मिलेगा।
आईआईटी कानपुर में बायोलॉजिकल साइंसेस एंड बायो-इंजीनियरिंग के लिए फिजिक्स, केमिस्ट्री, मैथ्स और बायोलॉजी ओलंपियाड स्कोर के आधार पर दाखिला मिलेगा। अगर छात्रों के पास एक से ज्यादा विषयों की ओलंपियाड रैंक है, तो उच्च रैंक को प्राथमिकता दी जाएगी। बायोलॉजी और मैथ्स चैनल में समान रैंक होने पर मैथ्स की रैंक मान्य होगी।
कंप्यूटर साइंस में मैथ्स और इन्फॉर्मेटिक्स ओलंपियाड के स्कोर पर, जबकि केमिस्ट्री डिपार्टमेंट में केमिस्ट्री ओलंपियाड के मार्क्स पर दाखिला मिलेगा।छात्रों को ओलंपियाड रैंक लिस्ट के आधार पर शॉर्टलिस्ट किया जाएगा, इसके बाद एक अनिवार्य लिखित परीक्षा ली जाएगी। विभाग चाहें तो इंटरव्यू भी ले सकते हैं। चयनित छात्रों की मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी। आईआईटी कानपुर द्वारा इस संबंध में विस्तृत नोटिफिकेशन संबंधित विभाग की वेबसाइट पर जारी की जाएगी, जिसमें हर साल मार्च के पहले हफ्ते में एडमिशन नोटिस और आवेदन मार्च के अंत तक होंगे।