संभल,14 दिसंबर 2024
संभल जिले के खग्गू सराय इलाके में 46 साल से बंद पड़े प्राचीन हनुमान मंदिर का ताला अतिक्रमण हटाओ अभियान के दौरान खोला गया। इस मंदिर में हनुमान और शिवलिंग की मूर्तियां पाई गईं, जो सुरक्षित हैं, हालांकि परिसर में अवैध रूप से बने मकान, पाटी गई कुएं और काटा गया पीपल का पेड़ दिखा। मंदिर का ताला 1978 के सांप्रदायिक दंगे के बाद बंद कर दिया गया था, जब हिंदू परिवारों ने डर के चलते यहां से पलायन कर दिया था। इसके बाद मंदिर पर अवैध कब्जा कर लिया गया था।
जिलाधिकारी डॉ. राजेंद्र पैंसिया ने मंदिर को पुराने स्वरूप में लौटाने का आदेश दिया और नगर पालिका को अवैध कब्जे हटाने और कुएं को खोले जाने के निर्देश दिए। प्रशासन की टीम ने मंदिर की साफ-सफाई की और भविष्य में मंदिर के पुनर्निर्माण के लिए कदम उठाने का आश्वासन दिया। डीएम और एसपी की मौजूदगी में स्थिति का जायजा लिया गया, और मंदिर को फिर से उपयोग में लाने के लिए कदम उठाए जा रहे हैं।