लखनऊ, 20 फरवरी 2025:
नई दिल्ली में गुरुवार को रेखा गुप्ता ने सीएम के रूप में शपथ ग्रहण कर ली। इस खास मौके पर जिलों में भाजपा नेता व वैश्य समाज व उनके संगठनों ने खुशी का इजहार करते हुए जश्न मनाया। वहीं जनप्रतिनिधियों ने भी इसे भाजपा की ऐतिहासिक सफलता बताते हुए पीएम को गेम चेंजर कहा।

कैबिनेट मंत्री बोले -गेम चेंजर बने पीएम मोदी
इटावा: यहां गुरुवार को एक निजी कार्यक्रम में पहुंचे केन्द्रीय राज्य मंत्री एसपी बघेल ने दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनने को लेकर पीएम मोदी को गेम चेंजर बताया है। उन्होंने कहा जनता ने बीजेपी पर भरोसा किया। दिल्ली में झूठ और सच की लड़ाई थी। आप और प्रतिआरोप की राजनीति बंद करने की लड़ाई थी। एक दूसरे के पाले में गेंद फेंकने का अंत हो गया है।
ढोल नगाड़े गूंजे, अबीर गुलाल उड़ाकर मनाई खुशी
वाराणसी: नयी सड़क स्थित गीता मंदिर पर भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा, काशी क्षेत्र द्वारा भव्य उत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कार्यकर्ताओं ने अबीर-गुलाल उड़ाकर, ढोल-नगाड़ों की धुन पर नृत्य कर और एक-दूसरे को मिठाइयाँ खिलाकर खुशी का इजहार कर भाजपा की इस ऐतिहासिक उपलब्धि का जश्न मनाया। कार्यक्रम का नेतृत्व क्षेत्रीय उपाध्यक्ष अनूप जायसवाल, अध्यक्षता क्षेत्रीय उपाध्यक्ष सोमनाथ विश्वकर्मा, संचालन ओम प्रकाश यादव बाबू, धन्यवाद आदित्य गोयनका ने किया। इस अवसर पर सिद्धनाथ गौड़ अलगू, शंकर जायसवाल, मनीष चौरसिया, अखिल वर्मा, अजीत कुमार जायसवाल, प्रदीप जायसवाल, निर्मल मिश्रा, कन्हैया लाल सेठ, गोपाल जयसवाल, धर्मचंद, निर्मल मिश्रा, राम कृत उपस्थित थे।
आगरा में वैश्य समाज ने बांटी मिठाइयां
आगरा: दिल्ली में भाजपा ने रेखा गुप्ता को मुख्यमंत्री बनाते ही भाजपाइयों में खुशी की लहर दौड़ गई है। ताजनगरी आगरा में आतिशबाजी और मिठाई बांट कर खुशी मनाई गई। ताजनगरी में वैश्य समाज के साथ ही भाजपाइयों ने जश्न मनाया ।पटाखे चला कर अपनी खुशी का इजहार किया। बालकिशन गुप्ता, गजेंद्र वर्मा मंडल अध्यक्ष ने सभी को बधाई देकर कहा कि दिल्ली में सारे रुके हुए विकास कार्य होंगे। यमुना निर्मल होगी। वहां की जनता को केजरीवाल के करप्शन से निजात मिल गई है।
