
आदित्य मिश्र
अमेठी, 2 अगस्त 2025 :
यूपी के अमेठी जिले के मुसाफिरखाना थाना क्षेत्र में दबंगों ने दुस्साहस दिखाते हुए एक बुजुर्ग स्वतंत्रता संग्राम सेनानी का घर जेसीबी से जमींदोज कर दिया। सेनानी के पक्ष में घर से जुड़े विवाद में कोर्ट ने स्टे आर्डर भी जारी किया था। पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज किया है।
मुसाफिरखाना थाना क्षेत्र के तेजगढ़ मेहरबान का पुरवा गांव में रहने वाले स्वतंत्रता संग्राम सेनानी राम आश्रय ने जनवरी 2001 में गांव के रहने वाले निकउ से जमीन का बैनामा लिया और उस पर चार कमरों का बनाकर तैयार किया था। 2022 से इस जगह का विवाद शुरू हो गया जब कुछ लोगों ने इसे अपनी जमीन बताना शुरू कर दिया और बुजुर्ग के खिलाफ थाने में तहरीर देने लगे।
परेशान होकर बुजुर्ग राम आश्रय ने ने गौरीगंज तहसील और दीवानी न्यायालय में वाद दायर कर दिया। कोर्ट ने सुनवाई कर स्टे आर्डर जारी कर दिया। इसके बावजूद 24 जुलाई की रात विपक्षी बृजलाल अपने परिजनों के साथ जेसीबी लेकर मौके पर आया और पूरे मकान को जमीदोंज कर दिया। इस मामले में राम आश्रय ने थाने में तहरीर दी है। पुलिस ने बृजलाल पासी, कमलेश, शिव बहादुर और अन्नू के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है।