मयंक चावला
आगरा, 13 दिसम्बर 2024:
यूपी के आगरा नगर में जुआ और सट्टेबाजी पर शिकंजा कसने में लापरवाही को लेकर डीसीपी सिटी ने सख्त कदम उठाते हुए थाना प्रभारी एत्माद्दौला को लाइन हाजिर कर दिया है। यह कार्रवाई यमुना किनारे जुआ सट्टे की शिकायत पर हुई छापेमारी के बाद की गई है।
हाल ही में यमुना किनारे जुआ संचालन की शिकायत पर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की थी। एसीपी हरि पर्वत और एसीपी छत्ता के संयुक्त ऑपरेशन में 26 जुआरियों को गिरफ्तार किया गया था। पुलिस की इस कार्रवाई के बाद भी क्षेत्र में जुआ गतिविधियां बंद न होने की शिकायतें मिलने पर यह सख्त निर्णय लिया गया।
थाना प्रभारी एत्माद्दौला को हटाकर SHO देवेंद्र कुमार दुबे को चार्ज सौंपा गया है। इससे पहले चौकी प्रभारी फाउंड्री नगर और एक सिपाही को भी जुआ पर नियंत्रण न करने के कारण निलंबित किया जा चुका है।
पुलिस कमिश्नर की सख्त हिदायत के बाद यह कार्रवाई क्षेत्र में अवैध गतिविधियों पर प्रशासन के गंभीर रुख को दर्शाती है। डीसीपी सिटी ने कहा कि जुआ और सट्टेबाजी जैसी अवैध गतिविधियों पर सख्त नियंत्रण बनाए रखने के लिए पुलिस सतर्क है, और लापरवाही पर कठोर कदम उठाए जाएंगे।
इस कार्रवाई से क्षेत्र में अवैध गतिविधियों पर नकेल कसने का संदेश दिया गया है, जिससे आम जनता में पुलिस की सक्रियता और प्रतिबद्धता के प्रति भरोसा बढ़ा है।