मयंक चावला
आगरा,6 मई2025:
यूपी के आगरा में सोमवार शाम एक दर्दनाक हादसे में युवक की जान चली गई, जिसने शहर में बंदरों के बढ़ते आतंक पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। घटना यमुना किनारा रोड पर एसीपी छत्ता के ऑफिस के पास अंबेडकर पुल के पास की है, जहां बिल्डिंग की छत पर बंदरों की उछल-कूद के दौरान छत की मुंडेर का हिस्सा नीचे गिर गया।
मुंडेर का मलबा ठीक नीचे खड़े एक युवक पर आ गिरा, जो ऑटो का इंतजार कर रहा था। हादसे में युवक की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान कृष पुत्र रवि कुमार के रूप में हुई है, जो एक जूता फैक्ट्री में काम करता था और ड्यूटी खत्म कर बल्केश्वर स्थित अपने घर लौट रहा था।
स्थानीय लोगों का कहना है कि शहर में बंदरों का आतंक दिनों-दिन बढ़ता जा रहा है, लेकिन प्रशासन की ओर से कोई ठोस कार्रवाई नहीं हो रही। इस घटना ने एक बार फिर शहर की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं।