मयंक चावला
आगरा, 29 जनवरी 2025:
हाथरस के एक प्रॉपर्टी डीलर ने फर्जी दस्तावेज तैयार कर आगरा के भोले बाबा डेरा के मालिक की करोड़ों की जमीन का सौदा कर दिया। इस मामले का खुलासा करते हुए पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
छानबीन में खुलासा, चार आरोपी गिरफ्तार
डीसीपी सिटी सूरज राय के अनुसार नेहरू नगर निवासी हरिशंकर ने थाना हरी पर्वत में शिकायत दर्ज कराई थी कि मथुरा जिले की फरह तहसील क्षेत्र स्थित उनकी जमीन को फर्जी दस्तावेजों के जरिए बेच दिया गया है। पुलिस ने जांच शुरू कर आरोपी सचिन, ओम प्रकाश, आशीष और मजदूर हरिशंकर को गिरफ्तार कर लिया।
ऐसे दिया फर्जीवाड़े को अंजाम
पुलिस पूछताछ में सामने आया कि मास्टरमाइंड सचिन ने मजदूर हरिशंकर को पांच करोड़ रुपये देने का लालच देकर उसे फर्जी तरीके से जमीन का मालिक बना दिया। उसने आधार सेवा केंद्र के कर्मचारी आशीष की मदद से हरिशंकर का आधार कार्ड अपडेट कराया, फिर पैन कार्ड बनवाकर जमीन का एग्रीमेंट अपने नाम कर लिया। इस पूरे फर्जीवाड़े में हाथरस के एक शिक्षक ओम प्रकाश ने आर्थिक मदद की थी। डीसीपी ने इस मामले का खुलासा करने वाली पुलिस टीम को 25 हजार रुपये का इनाम देने की घोषणा की है।