
मयंक चावला
आगरा,14 अप्रैल 2025:
यूपी के आगरा के एतमादपुर थाना क्षेत्र में 7 वर्षीय नाबालिग से दुष्कर्म का आरोपी पुलिस मुठभेड़ में घायल हो गया। पुलिस ने घटना के महज़ 10 घंटे के भीतर आरोपी शरीफ को फिरोजाबाद रोड पर जवाबी कार्रवाई में गिरफ्तार कर लिया। मुठभेड़ के दौरान दोनों ओर से हुई फायरिंग में एक दरोगा समेत आरोपी के पैर में गोली लगी।
मंगलवार सुबह एतमादपुर थाना क्षेत्र में शरीफ नामक युवक ने एक मासूम बच्ची को घर के बाहर पता पूछने का बहाना बनाकर उठा लिया। उसे एक सुनसान मकान के पास ले जाकर उसके साथ दरिंदगी की। बच्ची की चीख सुनकर लोग मौके पर पहुंचे, लेकिन आरोपी फरार हो गया।
सीसीटीवी से हुई आरोपी की पहचान:
मामले की एफआईआर दर्ज कर पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज और आरोपी की बाइक के नंबर से उसकी पहचान की। एसीपी छत्ता हेमंत कुमार के अनुसार, मुखबिर की सूचना पर फिरोजाबाद रोड पर चेकिंग के दौरान शरीफ को घेरा गया। पुलिस को देखते ही वह जंगल की ओर भागा और उसने गोलीबारी शुरू कर दी, जिसमें दरोगा हिमांशु तोमर का हाथ जख्मी हो गया। जवाबी फायरिंग में शरीफ के पैर में गोली लगी और वह नीचे गिर पड़ा।
आरोपी का आपराधिक रिकॉर्ड:
पुलिस ने बताया कि शरीफ का आपराधिक रिकॉर्ड काफी संगीन है। उस पर पहले से ही कई गंभीर धाराओं में मुकदमें दर्ज हैं। फिलहाल, घायल आरोपी और दरोगा को एसएन मेडिकल कॉलेज में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। आगरा पुलिस ने मामले में सख्त कार्रवाई करते हुए आरोपी के खिलाफ कानूनी प्रक्रिया तेज कर दी है।