CrimeUttar Pradesh

आगरा : किरावली में दो युवकों की हत्या, नहर पटरी पर मिले खून से सने शव, ग्रामीणों का प्रदर्शन

मयंक चावला

आगरा, 14 जुलाई 2025:

यूपी के आगरा जिले के किरावली क्षेत्र में सोमवार सुबह दो युवकों की हत्या से हड़कंप मच गया। ग्राम अरदाया थाना अछनेरा निवासी नेत्रपाल (38) पुत्र चंद्रभान और नामके (35) पुत्र लालाराम के शव पुरामना नहर की पटरी पर खून से सने हालत में पाए गए। दोनों के चेहरों पर धारदार हथियार से हमले के गहरे निशान थे।

The ho halla को मिली जानकारी के अनुसार सुबह करीब आठ बजे ग्रामीण खेतों में घास काटने पहुंचे तो खून से सने शव देखकर दहशत में आ गए। ग्रामीणों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। घटनास्थल से कुछ दूरी पर पुलिया और सड़क पर भी खून के धब्बे मिले हैं, जिससे संदेह है कि हत्या किसी अन्य स्थान पर कर शवों को नहर किनारे फेंका गया।

सूचना मिलते ही कई थानों की पुलिस टीमें मौके पर पहुंचीं। पुलिस उपायुक्त अतुल कुमार, अपर पुलिस आयुक्त रामबदन और सहायक पुलिस आयुक्त किरावली गौरव सिंह ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। जांच के दौरान पुलिस को एक खाली कारतूस भी मिला है, जिससे आशंका है कि फायरिंग भी की गई होगी।

घटना के विरोध में परिजनों और ग्रामीणों ने अछनेरा चौराहे पर शव रखकर प्रदर्शन किया और हत्यारों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की। पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालना शुरू कर दिया है।अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही हत्याकांड की गुत्थी सुलझाकर आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button