
लखनऊ, 9 अक्टूबर 2025:
यूपी की राजधानी लखनऊ स्थित कांशीराम स्मारक स्थल पर गुरुवार को आयोजित महारैली में जुटी लाखों की भीड़ को देख उत्साहित बसपा सुप्रीमो मायावती ने अपने समर्थकों का मनोबल बढ़ाया। इसके साथ ही मायावती ने अपने भतीजे आकाश आनंद की जमकर तारीफ करके उनके कद में इजाफा किया। एक तरह से आकाश को बसपा में नंबर दो की हैसियत से कार्यकर्ताओं के सामने पेश करने की कोशिश की।
मंच से पार्टी के राष्ट्रीय समन्वयक आकाश आनंद की तारीफ करते हुए मायावती ने कहा कि आकाश बसपा का जनाधार बढ़ाने के लिए मेरे दिशा निर्देशन में लगातार काम कर रहे हैं। यह अच्छी बात है। इसी वजह से बसपा समर्थक भी उन्हें पूरा सहयोग दे रहे हैं। उन्होंने समर्थकों से हर हाल में आकाश आनंद का समर्थन करने की अपील की।
मायावती ने रैली में उमड़ी भारी भीड़ को लेकर कहा कि इस रैली में लोगों को अन्य दलों की तरह पैसे देकर नहीं बुलाया गया, बल्कि वे अपनी मेहनत की कमाई खर्च कर खुद पहुंचे हैं। उन्होंने दावा किया कि इस महारैली ने अब तक की सभी रैलियों के रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। मायावती ने विश्वास जताया कि 2027 में उत्तर प्रदेश में एक बार फिर बसपा की पूर्ण बहुमत की सरकार बनेगी। उन्होंने कहा, “हम कोई कसर नहीं छोड़ेंगे।”
जातिवादी राजनीति पर निशाना साधते हुए मायावती ने कहा कि कुछ दल लगातार संविधान को बदलने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन बसपा ऐसा नहीं होने देगी।बसपा ही एक ऐसी पार्टी है जो बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर के संविधान की रक्षा कर सकती है।
महारैली में समर्थकों को संबोधित करते हुए आगामी विधानसभा चुनावों के लिए पार्टी का शंखनाद कर दिया।
उन्होंने समर्थकों से 2027 के विधानसभा चुनावों की तैयारी अभी से शुरू करने का आह्वान किया। मायावती ने कहा कि बसपा कार्यकर्ता बूथ स्तर पर छोटी-छोटी सभाएं करें और लोगों को यूपी में बसपा के चार बार के शासनकाल की उपलब्धियों से अवगत कराएं।