
अंबेडकरनगर, 21 मई 2025:
यूपी के अंबेडकरनगर जिले के अहिरौली क्षेत्र के ग्राम भीउरा स्थित एक प्राइमरी स्कूल में बुधवार सुबह दो किशोरों के शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया। एक किशोर का शव स्कूल के कमरे में फंदे से लटका हुआ मिला, जबकि दूसरा जमीन पर पड़ा था।
ग्रामीणों ने सुबह जब शव देखे तो पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच-पड़ताल शुरू की, लेकिन दोनों किशोरों की अब तक शिनाख्त नहीं हो पाई है।

दोनों की नहीं हुई पहचान, गांव में था शादी समारोह
ग्रामीणों का कहना है कि मृत किशोर गांव के निवासी नहीं लगते। घटना की रात गांव में एक वैवाहिक कार्यक्रम भी था, जिसमें बड़ी संख्या में बाहरी लोग शामिल हुए थे। पुलिस ने शादी समारोह में आए लोगों से भी शवों की पहचान कराने का प्रयास किया, मगर सफलता नहीं मिली।
घटनास्थल के पास मिलीं शराब की खाली बोतलें
शवों के पास से पहचान लायक कोई सामान नहीं मिला। घटनास्थल के पास शराब की खाली बोतलें पड़ी थीं। एक किशोर के गले पर चोट के निशान भी पाए गए हैं, जिससे आशंका जताई जा रही है कि यह मामला हत्या का हो सकता है। थाना प्रभारी सुनील पांडेय के मुताबिक दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। सोशल मीडिया के माध्यम से भी शिनाख्त की कोशिश की जा रही है। शिनाख्त होने के बाद ही मामले की सच्चाई सामने आ सकेगी।






