
आदित्य मिश्र
अमेठी, 1 जून 2025:
यूपी में अमेठी जिले के मुसाफिरखाना थाने में तैनात दरोगा की बातचीत का एक ऑडियो क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। क्लिप में दरोगा हिमाशु नामक युवक से 315 बोर के असलहे का इंतजाम करने को कह रहे है और वजह भी बताते हैं कि पंडित जी बैठे हैं इन्हें बुक करना है। फिलहाल इस मामले में सपा के मीडिया सेल ने अपने एक्स हैंडल से सरकार पर सवाल दागे हैं। वहीं अमेठी पुलिस की ओर से ऑडियो को भ्रामक बताकर कहा गया कि किसी व्यक्ति विशेष को थाने नहीं लाया गया था अलबत्ता हिमांशु को लाया गया था और पूछताछ के बाद उसे जाने दिया गया।
ऑडियो में दरोगा ने युवक से कहा ‘तमंचे का इंतजाम करो’

बताया जा रहा कि वायरल ऑडियो क्लिप मुसाफिरखाना थाना में तैनात एक दरोगा का है। जो हिमांशु नामक युवक से बात कर रहे हैं। दोनों के बीच हुई बातचीत में जिक्र किया गया कि थाने में क्षेत्र के एक गांव के किसी एक शख्स को लाया गया है। उसे ‘पंडित जी’ कहकर बुक करने की बात कही जा रही है। दरोगा फोन पर युवक हिमांशु से उसे बुक करने के लिए एक 315 बोर तमंचे का इंतजाम करने को कहते है। हिमांशु से पहले पेमेंट लेने और तत्काल इंतजाम करने को भी कहते रहते हैं।
सपा के मीडिया सेल ने उछाले सवाल
ऑडियो वायरल होते ही सपा का मीडिया सेल एक्टिव हो गया। उसने अपने एक्स हैंडल से सरकार पर सवाल दागे है। पोस्ट में कहा गया है कि यूपी में व्याप्त सत्ता संरक्षित करप्शन के लिए क्या और भी सबूत चाहिए।

पुलिस ने कहा…संदिग्ध युवक को लाया गया था पूछताछ कर छोड़ा गया, कोई पंडित जी नहीं था
पुलिस विभाग ने भी इसका संज्ञान लिया और अपना पक्ष रखा। अमेठी पुलिस प्रवक्ता के मुताबिक ऑडियो में जिस मुखबिर हिमांशु निवासी ग्राम निजामुद्दीनपुर से बातचीत बताई जा रही है उसकी गतिविधियां संदिग्ध थीं। इसी वजह से दरोगा हेमनारायण सिंह द्वारा गत 8 मई को उसे पूछताछ के लिए थाने लाया गया था जिसका जिक्र जीडी में भी दर्ज है। पूछताछ कर उसे रवाना किया गया जिन व्यक्ति विशेष (पंडित जी का नाम लिए बिना) के लिए ऑडियो में उल्लेख किया गया है उससे संबन्धित किसी भी व्यक्ति को न ही थाने लाया गया, न ही चालान किया गया है। ये सोशल मीडिया पोस्ट भ्रामक है।






