
अलीगढ़,23 नवंबर 2024
अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (एएमयू) में छात्र संघ चुनाव की मांग को लेकर छात्रों ने उग्र प्रदर्शन किया। गुरुवार को छात्रों ने प्रशासनिक भवन का घेराव कर कुलपति प्रो. नईमा खातून की कार रोक दी और बोनट पर चढ़ गए। सुरक्षाकर्मियों ने किसी तरह कुलपति को सुरक्षित निकाला, लेकिन छात्रों ने उनकी कार का पीछा करते हुए आपत्तिजनक नारे लगाए।छात्रों ने प्रशासनिक भवन का गेट बंद कर अधिकारियों और कर्मचारियों को बंधक बना लिया। एएमयू प्रशासन ने छात्रों के खिलाफ तहरीर दी है और दोषियों को निलंबित करने की तैयारी की जा रही है। छह साल से छात्र संघ चुनाव नहीं होने के कारण यह विवाद गहराया है।





