
अशरफ अंसारी
इटावा,5 फरवरी 2025:
उत्तर प्रदेश के इटावा में मंगलवार को फ्रेंड्स कॉलोनी इलाके में दर्दनाक हादसे में एक बेकाबू डंपर ने तेज रफ्तार में बाइक पर जा रहे दो लड़कों को कुचल दिया। करहल से इटावा जा रहे 18 वर्षीय कासिम और 22 वर्षीय अजहर पर आईटीआई चौराहे पर अचानक इस डंपर ने आक्रमण किया। तेज गति में चल रहे डंपर की टक्कर से दोनों लड़कों की बाइक में भयंकर क्षति पहुंची।
घटना के तुरंत बाद भीड़ जमा हो गई और मौके पर मौजूद नागरिकों ने घायल लड़कों को जिला अस्पताल पहुँचाने में मदद की। अस्पताल में प्राथमिक उपचार के दौरान डॉक्टरों ने कासिम को मृत घोषित कर दिया जबकि अजहर की हालत गंभीर बनी हुई है। कासिम के पिता सलीम ने बताया, “मेरा बेटा फर्नीचर का काम करता था और वह अजहर के साथ करहल जाता था। मंगलवार को दोनों करहल के लिए गए थे, लेकिन लौटते समय यह हादसा हो गया।”
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मौके पर मौजूद डंपर चालक को पकड़ लिया। पुलिस ने बताया कि डंपर चालक ने घटना के दौरान बेकाबू वाहन चलाते हुए बाइक में टक्कर मारी, जिसके परिणामस्वरूप यह भयानक दुर्घटना हुई। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है ताकि मौत के कारण का स्पष्ट पता चल सके।
पुलिस प्रवक्ता ने कहा, “हमारी त्वरित कार्रवाई से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। हम इस घटना की पूरी जांच कर रहे हैं और भविष्य में ऐसे हादसों से बचाव के लिए आवश्यक कदम उठाएंगे।”





