राज किशोर तिवारी
देहरादून, 5 जनवरी 2026:
भाजपा ने विपक्ष पर संवेदनशील मुद्दे को लेकर गैरजिम्मेदाराना राजनीति करने और प्रदेश का माहौल खराब करने का आरोप लगाया है। पार्टी के राष्ट्रीय सह-कोषाध्यक्ष और राज्यसभा सांसद नरेश बंसल ने साफ कहा कि सरकार ठोस साक्ष्य के आधार पर किसी भी जांच से पीछे नहीं हटेगी।
पार्टी मुख्यालय में पत्रकारों से बातचीत करते हुए नरेश बंसल ने कहा कि अंकिता हत्याकांड जैसे संवेदनशील मामले को लेकर कुछ राजनीतिक दल और महत्वाकांक्षी लोग माहौल बिगाड़ने की कोशिश कर रहे हैं। हाल में बैनर फाड़ने, तोड़फोड़ और अभद्रता की घटनाएं इसी ओर इशारा करती हैं कि आंदोलन को राजनीतिक दिशा देने का प्रयास हो रहा है।
उन्होंने कहा कि सरकार पहले ही स्पष्ट कर चुकी है कि यदि कोई ठोस और प्रमाणिक साक्ष्य सामने आते हैं तो सीबीआई या किसी भी अन्य जांच के लिए सरकार पूरी तरह तैयार है। लेकिन आरोप लगाने वालों को अपने सबूत जांच एजेंसियों या अदालत के सामने रखने होंगे। यह मामला फिलहाल अपीलीय अदालत में है और वहां भी नए सिरे से जांच के लिए ठोस तथ्यों की जरूरत होगी।
नरेश बंसल ने सवाल किया कि जिन बिंदुओं को विपक्ष बार-बार उठा रहा है, उन पर अदालत में लंबी सुनवाई हो चुकी है और दोषियों को उम्रकैद की सजा दी जा चुकी है। इसके बावजूद उन्हीं बातों को दोहराकर भ्रम फैलाया जा रहा है।
उन्होंने विपक्ष के रवैये को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए कहा कि कुछ लोग इस मुद्दे में अपने राजनीतिक फायदे तलाश रहे हैं। जांच की मांग के पीछे इनकी मंशा कुछ और ही ये दोषी पाए गए अपराधियों को बचाने की कोशिश भी हो सकती है। ऐसा करके वे न सिर्फ प्रदेश की छवि को नुकसान पहुंचा रहे हैं, बल्कि दिवंगत अंकिता के नाम पर राजनीति कर रहे हैं, जो किसी भी तरह से ठीक नहीं है।






