प्रयागराज, 31 अगस्त
उत्तर प्रदेश के प्रयागराज के माफिया अतीक अहमद की एक और बेनामी संपत्ति का पता चला है जो जल्द ही कुर्क करवाई जाएगी।
ज़िले में करछना के मीरखपुर उपहार में आठ करोड़ रुपये मूल्य की इस बेनामी संपत्ति की अतीक के गुर्गों ने सफाईकर्मी श्याम जी सरोज के नाम पर रजिस्ट्री कराई थी।
पीड़ित श्याम जी सरोज सफाईकर्मी है उसने अतरसुइया थाने में शिकायत की जो जांच में सही पायी गयी।अतीक और अशरफ की मौत के बाद गुर्गे इस प्रॉपर्टी को बेच रहे थे
इस संबंध में अतीक के चार करीबियों जावेद, कामरान, फराज और शुक्लावके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था।
बेनामी संपत्ति कुर्क करने के लिए पुलिस ने पुलिस कमिश्नर कोर्ट को रिपोर्ट भेज दी है। पुलिस कमिश्नर कोर्ट की अनुमति मिलने के बाद कार्रवाई होगी।