लखनऊ, 4 मार्च 2025:
यूपी की राजधानी में रिसल स्टेट कंपनी अंसल एपीआई के दिवालिया घोषित होने ने बाद हजारों निवेशकों पर छाए संकट को सीएम योगी ने गम्भीरता से लिया है। उन्होंने कोर्ट में अंसल के खिलाफ मजबूत पैरवी करने के साथ ही उन जिलों में भी केस दर्ज करने को कहा है जहां रहने वाले लोगों को ठगा गया है।

दिवालिया घोषित हुई है अंसल, हजारों निवेशकों पर छाया संकट
बता दें कि अंसल एपीआई ग्रुप ने हजारों निवेशकों का हजारों करोड़ हजम कर लिया है। अंसल ने बेहद शातिर ढंग से ये जालसाजी की। लोगों को फ्लैट विला कमर्शियल प्लॉट आदि देने के नाम पर रकम तो ले ली लेकिन उन्हें जमीन नहीं दी। 2009 में निवेश करने वाले हजारों लोगों को एक इंच जमीन भी नहीं मिली। फ्रॉड खुलने लगा तो केस दर्ज हुए और कई एजेंसियों ने जांच बैठा दी। इधर सोमवार को ही राष्ट्रीय कंपनी कानून न्यायाधिकरण (एनसीएलटी) ने महज 83 करोड़ के बकाए के लिए अंसल को दिवालिया घोषित कर दिया। जमीन हासिल किए बिना लाखों की रकम हाथ से निकलते देख निवेशकों ने सोमवार को एक सभाकर सरोजनीनगर विधायक राजेश्वर सिंह से वार्ता की थी।
सीएम बोले कोर्ट में करें मजबूत पैरवी, जिम्मेदारों पर दर्ज कराएं केस
लखनऊ व कई जिलों में सात हजार से ज्यादा लोगों के साथ हुए इस फ्रॉड पर सीएम भी गम्भीर हुए हैं। उन्होंने आवास एवं शहरी नियोजन विभाग के कार्यों की समीक्षा बैठक में कहा कि अंसल ग्रुप ने धोखा किया है, इसे सरकार बर्दाश्त नहीं करेगी। मुख्यमंत्री ने न्यायालय में अंसल के खिलाफ मजबूती से साक्ष्यों को प्रस्तुत करने के लिए एलडीए और पीड़ित खरीदारों की एक समिति बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने कंपनी के सभी जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए। अंसल ग्रुप के खिलाफ लखनऊ जैसे मामले जिन भी जिलों में सामने आ रहे हैं, उन सभी जिलों में एफआईआर दर्ज कराई जाए। एलडीए वीसी प्रथमेश कुमार ने बताया कि पूरी रिपोर्ट तैयार करने के बाद एक सप्ताह में एफआईआर दर्ज करा दी जाएगी।