
आदित्य मिश्र
अमेठी,13 फरवरी 2025:
यूपी के अमेठी जिले में गुरुवार को राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष अपर्णा यादव ने जिला अस्पताल का निरीक्षण किया और स्वास्थ्य सेवाओं का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने मीडिया से रूबरू होकर विपक्ष को महाकुंभ में स्नान कर पुण्य प्राप्त करने की सलाह दी।

राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष ने देखा अस्पताल का हाल
निरीक्षण के दौरान उन्होंने अस्पताल में साफ-सफाई, दवाइयों की उपलब्धता और मरीजों को दी जा रही सुविधाओं की समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों को आवश्यक सुधार करने के निर्देश दिए। मीडिया से रूबरू होकर उन्होंने सपा मुखिया अखिलेश यादव द्वारा महाकुंभ पर की गई टिप्पणी के सवाल पर कहा कि यह सवाल उन्हीं से पूछा जाए तो बेहतर होगा।
विपक्ष के लोग खुद ही कुंभ में स्नान कर रहे हैं।
कहा- सीएम ने महाकुंभ में सराहनीय इंतजाम किए
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इतनी बेहतरीन व्यवस्थाएं की हैं कि देश ही नहीं, विदेशों से भी लोग महाकुंभ में आकर पुण्य कमा रहे हैं। उन्होंने विपक्ष पर तंज कसते हुए कहा कि सिर्फ आरोप लगाने से कुछ नहीं होगा, प्रदेश सरकार अपने काम में जुटी हुई है और जनता को लाभान्वित कर रही है। मुझे लगता है सबको स्नान करना चाहिए और पुण्य कमाना चाहिए। अभिनेता चिरंजीवी के विवादित बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने कहा, “इतने बड़े अभिनेता को ऐसा बयान नहीं देना चाहिए था। हमारे प्रधानमंत्री देश की बेटियों को आगे बढ़ाने के लिए सोच रहे हैं। इस तरह की बातों का असर समाज पर पड़ता है, इसलिए चिरंजीवी को यह बात घर पर ही करनी चाहिए थी।