
मेरठ, 14 अप्रैल 2025:
यूपी के मेरठ जिले में लिसाड़ीगेट थाना क्षेत्र में दबंगो ने एक शादी समारोह में जमकर उत्पात मचाया।
शादी से एक दिन पहले डीजे पर डांस को लेकर विवाद किया। इसके बाद दुल्हन गाड़ी से जब दूल्हे के साथ ससुराल के लिए निकली तो गाड़ी रोक ली गई। उसे अगवा करने की कोशिश की फिर हंगामा होते देख जेवर छीन कर फरार हो गए। परिजनों ने थाने पहुंचकर शिकायत के बाद भी कार्रवाई न करने के आरोप लगाए हैं।
महिलाओं के बीच घुसकर डांस करने से रोकने पर दबंगों ने दी थी धमकी
मामला लिसाड़ीगेट के मजीदनगर क्षेत्र का है। यहां रहने वाले नाजिम का निकाह मलियाना निवासी युवती नाजिश के साथ तय हुआ था। निकाह से एक दिन पहले नाजिम के परिवार ने घर के बाहर डीजे लगवाया था। घर की महिलाएं व रिश्तेदार डीजे पर डांस कर रहे थे। इसी दौरान मोहल्ले के दबंग युवक महिलाओं के बीच घुसकर डांस करने लगे। ये हरकत देखकर परिवार ने आपत्ति जताई तो कहासुनी के बाद सभी धमकी देकर चले गए।
निकाह के बाद दूल्हा-दुल्हन की गाड़ी को रोककर मचाया उत्पात
रविवार को निकाह की रस्में पूरी हो गईं। रात में दूल्हा-दुल्हन सजीधजी गाड़ी से वापस मलियाना से मजीदनगर आ रहे थे। गाड़ी श्यामनगर रोड पर खजूर के पेड़ वाली गली में पहुंची थी कि उन्हीं दबंग युवकों ने गाड़ी रोक ली। नाजिम का आरोप है कि दबंग चांद और उसके साथियों ने पहले दोनों को पीटा फिर दुल्हन को नीचे उतारकर अगवा करने की कोशिश की। ये तमाशा देखकर परिवार के लोग दौड़े तो दबंग दुल्हन के जेवर और नाजिम की अंगूठी लेकर फरार हो गए।
थाने पहुंचकर नवदम्पति ने पुलिस को बताई आपबीती
घटना के बाद रात में ही दुल्हन को लेकर नाजिम लिसाड़ी गेट थाने पहुंचा और आरोपी पर हमला करने व लूटपाट का आरोप लगाकर तहरीर दी। उसका कहना था कि डीजे वाले दिन की गई हरकत की भी शिकायत की थी लेकिन पुलिस ने ध्यान नहीं दिया। इससे दबंगों के हौसले बढ़े और ये वारदात की। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
