Uttar Pradesh

बेड पर सो रहीं थीं चाची-भतीजी…सर्पदंश से गई दोनों की जान, ग्रामीणों ने सांपों को मार डाला

आदित्य मिश्र

अमेठी, 24 अगस्त 2025 :

यूपी के अमेठी जिले में घर में सो रही चाची और भतीजी को सांपों के जोड़े ने काट लिया। आनन फानन दोनों को अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। गुस्साए ग्रामीणों ने सांपों को पीट पीटकर मौत के घाट उतार दिया। एक साथ दो मौतों के बाद पूरे गांव में गम का माहौल है।

मामला जायस थाना क्षेत्र के मीरमऊ गांव का है। यहां रहने वाली शकीला का पति सऊदी में रहता है जबकि उसकी 15 साल की भतीजी साइमा का पिता जहीर भी विदेश (कतर) में काम करता है। दोनों चाची भतीजी देर रात बेड पर सो रही थी। इसी दौरान जहरीले सांपो का जोड़ा बेड पर चढ़ गया और दोनों को काट लिया। सांप के काटने के बाद दोनों की नींद खुली और सांपों को देख शोर मचाकर बेहोश हो गईं। चिल्लाने की आवाज सुनकर मौके पर आए अन्य परिजन दोनो को लेकर अस्पताल पहुंचे।

डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद दोनों सांप बाहर की तरफ भागने लगे। ये देखकर गुस्साए ग्रामीणों ने लाठी डंडो से पीटकर उन्हें मौत के घाट उतार दिया। एक साथ हुई दो मौतों की जानकारी मिलने पर पूरे गांव में हड़कंप मच गया और सुबह से बड़ी संख्या में ग्रामीणों का मजमा लगा रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button