अयोध्या, 14 जनवरी 2025:
रामनगरी में मकर संक्रांति का पर्व मंगलवार को उत्साह के साथ मनाया गया। सरयू में स्नान कर श्रद्धालुओं ने मठ मंदिरों में जाकर विधि विधान से खिचड़ी का भोग लगाकर प्रसाद का वितरण किया।

मंदिरों में दर्शन-पूजन के लिए उमड़े श्रद्धालु
मंगलवार को कड़ाके की ठंड व कोहरे के बीच मकर संक्रांति पर्व पर बड़ी संख्या में उमड़े श्रद्धालुओं ने ब्रह्म मुहूर्त में सरयू में डुबकी लगाई। स्नान के बाद तिल व खिचड़ी के साथ गऊ दान कर श्रद्धालु मठ मंदिरों की ओर चल पड़े। रामनगरी में श्रद्धालु स्नान-दान, पूजन-अर्चन के लिए जमे रहे। रामलला, नागेश्वरनाथ मंदिर, हनुमानगढ़ी, कनक भवन, क्षीरेश्वरनाथ सहित अन्य मंदिरों में दर्शन-पूजन के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही। बच्चों व बड़ों ने पतंगबाजी का आनंद भी उठाया।
रामलला व बजरंग बली को लगाया खिचड़ी का भोग
पूजन-अर्चन के बाद श्रद्धालुओं ने श्रीराम जन्मभूमि में रामलला को खिचड़ी, दही, पापड़, घी व अचार का भोग लगाकर प्रसाद वितरण किया गया। ऐसे ही हनुमानगढ़ी में खिचड़ी, घी, अचार, पापड़, दही व तिल का भोग लगाया गया। मणिरामदास छावनी में खिचड़ी का दान किया गया। अयोध्या के अन्य मंदिरों में भी खिचड़ी का पर्व आस्था के साथ मनाया गया।