रामपुर,24 दिसंबर 2024
रामपुर एमपी-एमएलए कोर्ट में समाजवादी पार्टी के नेता आजम खान के खिलाफ 27 मामलों की संयुक्त सुनवाई पर आज फैसला आ सकता है। यह मामले किसानों की जमीन पर कथित कब्जे और सरकारी जमीन के दुरुपयोग से जुड़े हैं। शिकायतों के बाद तत्कालीन डीएम आंजनेय कुमार सिंह की जांच में इन आरोपों की पुष्टि हुई थी, जिसके बाद अजीमनगर थाने में 27 मुकदमे दर्ज हुए। बचाव पक्ष ने इन मामलों की एक साथ सुनवाई के लिए याचिका दी थी, जो विशेष मजिस्ट्रेट कोर्ट में खारिज कर दी गई। अब विशेष जज एमपी-एमएलए सेशन कोर्ट इस पर अंतिम निर्णय देंगे।
आजम खान फिलहाल सीतापुर जेल में बंद हैं, और उनकी सेहत भी खराब है। जमीन कब्जे से जुड़े इस मामले का कानूनी और राजनीतिक असर उनके करियर पर पड़ सकता है। समाजवादी पार्टी के लिए भी यह मामला संवेदनशील है, और कोर्ट का फैसला उनकी छवि पर असर डाल सकता है।