नोएडा,24 दिसंबर 2024
नोएडा अथॉरिटी ने डीएनडी फ्लाइवे पर टोल वसूली को लेकर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद बड़ी कार्रवाई की तैयारी की है। फ्लाइवे का निर्माण करने वाली नोएडा टोल ब्रिज कंपनी लिमिटेड से 330 एकड़ खाली जमीन वापस लेने के लिए जनवरी से सर्वे शुरू करने का निर्णय लिया गया है। अधिकारियों का कहना है कि सर्वे इसी सप्ताह से शुरू करने की कोशिश होगी, और अगर नहीं हो पाया तो 15 जनवरी तक इसे पूरा कर लिया जाएगा।
यह जमीन 1997 में डीएनडी फ्लाइवे और अन्य निर्माण कार्यों के लिए दी गई थी, जिसमें से 124 एकड़ जमीन का उपयोग हो चुका है। खाली पड़ी 330 एकड़ जमीन की अनुमानित कीमत अरबों रुपये बताई जा रही है। सुप्रीम कोर्ट द्वारा डीएनडी फ्लाइवे पर टोल नहीं लगाने के फैसले को बरकरार रखने के बाद नोएडा अथॉरिटी पर कार्रवाई का दबाव बढ़ गया है।