Ho Halla SpecialUttar Pradesh

बागपत : जैन समाज के निर्वाण महोत्सव के दौरान बड़ा हादसा, 7 श्रद्धालुओं की मौत, 80 घायल

अनमोल शर्मा

बागपत, 28 जनवरी 2025:

यूपी के बागपत जिले के बड़ौत में जैन समाज के निर्वाण महोत्सव के दौरान मंगलवार सुबह बड़ा हादसा हो गया। 65 फीट ऊंचे लकड़ी के मंच की सीढ़ियां अचानक टूटने से भगदड़ मच गई। इस हादसे में 7 लोगों की मौत हो गई।
80 से अधिक श्रद्धालु घायल हो गए। कई घायलों को गंभीर हालत में अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।

65 फीट ऊंचा मंच टूटने से हुआ हादसा

यह हादसा मंगलवार सुबह करीब 7 बजे हुआ। बताते हैं कि महोत्सव में आदिनाथ भगवान को लड्डू (प्रसाद) चढ़ाने का कार्यक्रम चल रहा था। भगवान की 4-5 फीट ऊंची प्रतिमा के लिए 65 फीट ऊंचा लकड़ी का मंच बनाया गया था। श्रद्धालु सीढ़ियों पर चढ़ रहे थे। इस दौरान भीड़ अधिक होने के कारण मंच अचानक टूटकर गिर गया। श्रद्धालु एक-दूसरे पर गिरकर घायल हो गए। इसके साथ भगदड़ मच गई। इस हादसे में सात श्रद्धालुओं की मौत हो गई। करीब 80 लोग घायल हुए हैं। घायलों में कई पुलिस कर्मी भी शामिल हैं।

स्थानीय लोगों ने तुरंत बचाव और राहत कार्य शुरू किया। घायलों को ठेले और अन्य साधनों से अस्पताल पहुंचाने में जुट गए। इस बीच पहुंची पुलिस ने भी घायलों को अस्पताल पहुंचाया। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि आयोजकों ने सुरक्षा उपायों को लेकर पर्याप्त ध्यान नहीं दिया, जिससे यह हादसा हुआ।

हादसे में इनकी गई जान

हादसे में तरसपाल (72), अमित (35) पुत्र नरेश चंद, अरुण (48) पुत्र केशव राम, ऊषा (66) पत्नी सुरेंद्र, शिल्पी (24) पुत्री सुनील जैन, विनीत जैन (40) पुत्र सुरेंद्र, कमलेश जैन (65) पत्नी सुरेश चंद की माैत हो गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button