Uttar Pradesh

बहराइच के पुलिसकर्मियों की गड़बड़ी: इंस्पेक्टर बने SI, दरोगा बने सिपाही

बहराइच,25 अक्टूबर 2024

यूपी के बहराइच जिले में एक इंस्‍पेक्‍टर और दरोगा के खिलाफ कार्रवाई की गई, जिसके चलते इंस्‍पेक्‍टर को एसआई और दरोगा को सिपाही बना दिया गया। पुलिसकर्मियों पर हुई इस डिमोशन से पूरे महकमे में हड़कंप मच गया है।

यह मामला जरवला रोड थाने का है, जहां फरवरी 2024 में इंस्‍पेक्‍टर विनोद राय और दरोगा मोहम्‍मद असलम तैनात थे। जब दबंगों द्वारा जमीन पर कब्‍जा किया जा रहा था, तो दोनों ने एसपी को गलत जानकारी दी। जांच में उनकी लापरवाही उजागर होने पर एसपी ने उन्हें सस्‍पेंड कर दिया।

जानिए क्‍या बोलीं एसपी वृंदा शुक्‍ला

इसके बाद पुलिस अधीक्षक ग्रामीण की जांच के बाद इंस्‍पेक्‍टर और दरोगा को उनके मूल पद पर वापस भेज दिया गया। इन दोनों को नियमानुसार प्रमोशन मिला था। एसपी वृंदा शुक्‍ला ने बताया कि इंस्‍पेक्‍टर विनोद राय को दरोगा जबकि दरोगा मोहम्‍मद असलम को सिपाही पद पर वापस भेज दिया गया है। इन दोनों पुलिसकर्मियों ने जमीन कब्‍जा के मामले में उच्‍च अफसरों को गुमराह किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button