
बांदा, 11 मई 2025:
यूपी के बांदा जिले में अतर्रा थाना क्षेत्र में एक युवक ने पत्नी का गला चाकू से रेत दिया फिर तीन माह के बच्चे को भी मार डाला। इज़के बाद कमरा बंद कर खुद भी फांसी लगा ली। घटना के दो दिन बीतने के बाद जब आसपास रह रहे लोगों को तेज दुर्गंध महसूस हुई तो पुलिस ने आकर कमरा खोला। अंदर से तीनों लाशें मिलीं। युवक के सुसाइड नोट और शुरुआती जांच में घटना की वजह आपसी कलह बताई गई है।
एक वर्ष पूर्व हुई थी शादी, पत्नी व सास के दबाव में आकर लिया था किराए पर कमरा
बांदा के कलिंजर थाना क्षेत्र के कालिंजर थाना क्षेत्र के तरहटी निवासी लल्लू प्रजापति के बेटे जितेंद्र की शादी अप्रैल 2024 में अतर्रा निवासी ममता की बेटी गौरा से हुई थी। तीन महीने पहले गौरा ने एक बेटे को जन्म दिया। उसका नाम शिवांश रखा गया। परिवार की जीविका चलाने के लिए जितेंद्र छोटे भाई अरविंद के साथ अहमदाबाद स्थित एक फैक्ट्री में काम करता था। शादी के आठ माह बाद पत्नी व सास के दबाव में आकर जितेंद्र अपना घर होते हुए भी अतर्रा में किराए का कमरा लेकर रहने लगा।
मायके से खाना लाने पर शुरू हुआ झगड़ा, पत्नी व बेटे की हत्या कर खुद लगा ली फांसी
मायके और कमरे में दूरी कम हुई तो ममता अधिकतर समय अपनी मां के सम्पर्क में बनी रहती। जितेंद्र अक्सर इसी बात पर एतराज करता था। गत छह मई को वो अहमदाबाद से वापस आया। उसने पत्नी को आने से पहले खाना बनाने को कहा था लेकिन पत्नी मायके से खाना लेकर पहुंची। इसी बात पर दोनों में कहासुनी हुई। सात मई को जितेंद्र ने गुस्से में आकर पत्नी का गला काट दिया और बच्चे की भी जान ले ली। कोई रास्ता न सूझने पर उसने सुसाइड नोट लिखा और फांसी लगा ली।
कमरे में आवाजाही न होने व दुर्गंध फैलने पर पहुंची पुलिस, सुसाइड नोट मिला
शनिवार की शाम होने तक कमरे में न कोई गया न कोई बाहर निकला। इस दौरान तेज दुर्गंध फैल गई। सशंकित लोगों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने दरवाजा तोड़ा तो अंदर बेड पर मां बेटे की लाश मिली और जितेंद्र का शव लटका मिला। कमरे की जांच पड़ताल में एक सुसाइड नोट मिला। इसमें जितेंद्र ने सास के रवैये का जिक्र किया है। पुलिस का भी कहना है कि घटना घरेलू कलह में हुई है। फिलहाल दोनों तरफ से परिवारों में एक दूसरे पर आरोप लगाए हैं। पुलिस जांच कर रही है।






