Barabanki City

बाराबंकी: बैंक कर्मियों ने अपने ही ग्राहक से की जालसाजी… ब्लैंक चेक से निकाले 7.45 लाख

एक्सिस बैंक की मोहम्मदपुर ब्रांच के ऑपरेशन हेड समेत तीन नामजद, ग्राहक ने कहा -पुराने भरोसे का फायदा उठाकर फर्जी तरीके से रकम निकासी की साजिश रची

बाराबंकी, 4 जनवरी 2026:

कोतवाली नगर क्षेत्र में बैंक कर्मियों द्वारा अपने ही ग्राहक के साथ जालसाजी की गई। पीड़ित का आरोप है कि बैंक के ऑपरेशन हेड और एक अन्य कर्मचारी ने भरोसे में लेकर उससे ब्लैंक चेक हासिल किए और बाद में फर्जी तरीके से लाखों रुपये निकाल लिए। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पीड़ित सुमित कुमार तिवारी ग्राम भुवेरा स्थित सिंगला रेजीडेंसी के मकान नंबर 23 में रहता है। उसका एक्सिस बैंक की मोहम्मदपुर शाखा में खाता है। उनका कहना है कि बैंक के ऑपरेशन हेड प्रमोद कुमार और बैंक कर्मी प्रद्युमन तिवारी से उनके पुराने परिचय थे। इसी भरोसे का फायदा उठाते हुए प्रमोद कुमार ने उनसे कहा कि उनकी जमीन की बिक्री की रकम आने वाली है, जिसे वह अपने खाते में नहीं ले सकते, इसलिए कुछ समय के लिए अपने खाते में मंगवा लें।

इसके बाद सुमित के खाते में 4 लाख 14 हजार रुपये आए, जिसे उन्होंने बैंक जाकर प्रमोद कुमार को नगद निकालकर दे दिया। इसके बाद बीमा कराने और नया खाता खोलने के नाम पर प्रद्युमन तिवारी ने उनसे दो ब्लैंक चेक ले लिए। चेक पर केवल हस्ताक्षर कराए गए, जबकि तारीख, नाम और रकम भरने से मना कर दिया गया। thehohalla news 

सुमित के अनुसार बाद में पता चला कि उन्हीं दो चेकों का इस्तेमाल कर बैंक से 4 लाख और 3 लाख 45 हजार 500 रुपये निकाल लिए गए। यह रकम प्रमोद कुमार, प्रद्युमन तिवारी और उनके साथी सार्थक जायसवाल निवासी हजाराबाग ने आपस में मिलकर फर्जी तरीके से चेक भरकर निकाली। हैरानी की बात यह रही कि इतनी बड़ी रकम के भुगतान से पहले बैंक की ओर से उन्हें कोई कॉल या पुष्टि भी नहीं की गई। सुमित ने इस धोखाधड़ी की शिकायत पहले बैंक से की, लेकिन जब कोई संतोषजनक कार्रवाई नहीं हुई तो उसने कोतवाली नगर में तहरीर दी। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button