Uttar Pradesh

24 देशों की सुंदरियों ने निहारा ताज… खूबसूरती पर हुईं फिदा, सुनी शाहजहां-मुमताज की प्रेम कहानी

मयंक चावला

आगरा, 27 अगस्त 2025 :

यूपी के आगरा जिले में ऐतिहासिक विश्व धरोहर ताजमहल का में मिस टीन इंटरनेशनल की फाइनलिस्ट सुंदरियों ने दीदार किया। इस दौरान उन्होंने इमारत की खूबसूरती की तारीफ की और इसके नजारे को अद्भुत बताया और गाइड से शाहजहां और मुमताज की प्रेम कहानी सुनी।

बता दें कि दुनिया की सबसे बड़ी किशोर सौंदर्य प्रतियोगिता के रूप में मिस टीन इंटरनेशनल जानी जाती है। जिसमें विश्व भर से मॉडल भाग लेती हैं और किस्मत आजमाती हैं। मिस टीन इंटरनेशनल 2025 प्रतियोगिता अपने अंतिम चरण में है। प्रतियोगिता की मेजबानी भारत कर रहा है। इसलिए दुनिया की तमाम सुंदरिया भारत में है। आगामी 31 अगस्त को जयपुर में इस प्रतियोगिता का ग्रैंड फिनाले होगा।

इसी प्रतियोगिता की फाइनलिस्ट आगरा ताजमहल के दीदार को पहुंची और ताज की खूबसूरती का दीदार किया। सुंदरियों ने ढेर सारी सेल्फी भी ली। सुंदरिया ताज की पहली झलक पाते ही अचरज में पड़ गईं। उन्होंने ताजमहल पर बनी हर नक्काशी को निहारा। सुंदरियों ने ताज के इतिहास को भी जानने में दिलचस्पी दिखाई और अपने गाइड से जानकारी लेती रहीं। सुंदरिया पूरे तरह भारतीय रंगों में रंगी हुई नजर आई। साथ ही साथ गाइड से शाहजहां और मुमताज की प्रेम कहानी को भी सुना और शाहजहां-मुमताज की असली कब्र के बारे में भी जानकारी ली।

24 देशों से आयी सुंदरियों में बोत्सवाना से मार्गरेट नाशा, कनाडा से जीनी अलीशा वेंटूरा, कोलंबिया से वालेरिया मोरालेस वैलेरी, क्यूबा से अमालिया मार्टिनेज, डोमिनिक गणराज्य से एस्मेलिन तेजस, फीजी से निशिका शयाली, फ्रांस से एनेस होल्ट्ज़मैन मिरांडा, जर्मनी से लॉरीना विन्सेटिना, भारत से कज़ियाह लिज मेजो, जापान से किक्यो स्वाडा, मैक्सिको से ग्रेसिया नोवेलो, नामीबिया से एलेन एंगलब्रेक्ट, नीदरलैण्ड से लियोरा स्मिट, पैराग्वे से फ्लोरेंसिया गोंजालेज, पेरू से अलमेंद्रा लीमास आदि ने ताज का दीदार किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button