
बिजनौर 1 मार्च 2025:
यूपी के बिजनौर जिले में एग्रिस्टो मासा कम्पनी फ्रोजेन फ्रेंच फ्राइज के प्रोडक्शन के लिए फैक्टरी लगाएगी। बेल्जियम की राजकुमारी एस्ट्रिड फैक्ट्री निर्माण के लिए भूमि पूजन करेंगी। भारतीय परम्परा के मुताबिक वो कुदाल से मिट्टी खोदकर निर्माण कार्य का आगाज करेंगी। प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ भी उनकी अगवानी के लिए कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे
फैक्ट्री निर्माण के लिए होगा भूमि पूजन
बिजनौर जिले के महमूदपुर में एग्रिस्टो मासा कम्पनी पहले से ही पटैटो फ्लैक्स का निर्माण कर रही है। अब वो फ्रोजेन फ्रेंच फ्राइज के प्रोडक्शन की शुरुआत करेगी। इसी फैक्ट्री के निर्माण कार्य का शुभारंभ होना है। बेल्जियम की राजकुमारी एस्ट्रिड के हाथों इसका भूमि पूजन किया जाएगा। उनके साथ 60 राजनयिकों का एक दल भी आएगा।
सीएम योगी के भी आने की संभावना
सीएम योगी आदित्यनाथ भी कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे। कार्यक्रम स्थल पर हेलीपैड बना दिये गए हैं। डीएम एसपी ने जगह का जायजा लिया। वहीं जगह जगह सीएम व बेल्जियम की राजकुमारी की तस्वीरों वाले फ्लेक्स भी लगे हैं। राजकुमारी लगभग दो घण्टे तक यहां रहेंगी।