Uttar Pradesh

बसपा में बड़ा बदलाव : मायावती ने भतीजे आकाश को बनाया राष्ट्रीय संयोजक… बिहार का अहम दायित्व

लखनऊ, 30 अगस्त 2025:

बहुजन समाज पार्टी (बसपा) में संगठनात्मक बदलाव का दौर जारी है। पार्टी सुप्रीमो मायावती ने अपने भतीजे आकाश आनंद को एक बार फिर बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है। चार महीने पहले संगठन में वापसी कराने के बाद अब मायावती ने उन्हें बसपा का राष्ट्रीय संयोजक नियुक्त कर दिया है। इस फैसले के बाद सभी प्रदेश अध्यक्ष और राष्ट्रीय समन्वयक (नेशनल कोऑर्डिनेटर) आकाश आनंद को रिपोर्ट करेंगे।

पार्टी सूत्रों के अनुसार इस कदम से आकाश आनंद का यूपी और उत्तराखंड की राजनीति में दखल और मजबूत होगा, जिसे अब तक खुद मायावती संभाल रही थीं। मायावती के इस निर्णय के बाद आकाश आनंद ने आभार जताते हुए कहा कि वह बाबा साहेब डॉ. भीमराव आंबेडकर और कांशीराम के आंदोलन को पूरे समर्पण से आगे बढ़ाएंगे।

आकाश आनंद ने एक्स पर लिखा कि मुझे बहुजन समाज पार्टी का राष्ट्रीय संयोजक नियुक्त करने के लिए मैं आदरणीय बहन (मायावती) का हृदय से आभार एवं धन्यवाद व्यक्त करता हूं। मैं बहनजी के मार्गदर्शन और निर्देशों के अनुरूप तन-मन-धन से बाबा साहेब और कांशीराम के आंदोलन को आगे बढ़ाने के लिए पूरी मेहनत करूंगा।

मायावती ने यह फैसला आकाश आनंद की आगामी बिहार यात्रा से पहले लिया है। आकाश को बिहार में पार्टी का खाता खोलने की जिम्मेदारी दी गई है। वह 10 सितंबर से कैमूर जिले से दस दिवसीय चुनावी यात्रा शुरू करेंगे। इस दौरान राज्य स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करेंगे।

इससे पहले 31 अगस्त को आकाश आनंद मुंबई में संगठन की बैठक की अध्यक्षता करेंगे, जहां वह पार्टी का जनाधार बढ़ाने के लिए दिशा-निर्देश देंगे। इसके साथ ही पार्टी ने नेशनल कोऑर्डिनेटर की संख्या चार से बढ़ाकर छह कर दी है। इनमें रामजी गौतम, राजाराम, रणधीर सिंह बेनीवाल, लालजी मेधांकर, अतर सिंह राव और धर्मवीर सिंह अशोक शामिल हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button