
सोनीपत, 17 जून 2025 —
हरियाणा के सोनीपत जिले के खरखौदा में हरियाणवी मॉडल शीतल उर्फ सिम्मी चौधरी की हत्या के मामले में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। 23 वर्षीय मॉडल की हत्या उसके शादीशुदा बॉयफ्रेंड सुनील ने की, जो करनाल के एक होटल ‘सुकून’ का मालिक है। पहले यह मामला हादसा बताया जा रहा था, लेकिन शीतल की बहन की शिकायत पर जांच हुई और सच्चाई सामने आई।
पुलिस के अनुसार, शीतल की सुनील से मुलाकात उसके होटल में नौकरी के दौरान हुई थी। धीरे-धीरे दोनों में अफेयर शुरू हुआ। शीतल को शुरुआत में यह नहीं पता था कि सुनील शादीशुदा है और उसके दो बच्चे हैं। जब सच्चाई सामने आई, तो शीतल ने सुनील से दूरी बना ली और किसी अन्य युवक विशाल से सगाई कर ली। इस बात से गुस्से में आकर सुनील ने 14 जून की रात शीतल की बेरहमी से चाकू मारकर हत्या कर दी।
शीतल उस दिन अहर गांव में शूटिंग के लिए गई थी। वहीं सुनील उससे जबरदस्ती मिलने पहुंचा और अपने साथ चलने का दबाव बनाया। कुछ समय दोनों एक स्थानीय नेता की गौशाला में भी रुके, फिर पानीपत शहर की ओर रवाना हुए। रास्ते में गाड़ी में दोनों के बीच झगड़ा हुआ और सुनील ने गुस्से में आकर कार से चाकू निकाल कर शीतल पर वार कर दिया। हत्या के बाद उसने शव को रिलायंस नहर में फेंक दिया और हादसे की झूठी कहानी बनाकर पुलिस को सूचना दी।
हालांकि, शीतल की बहन नेहा को पहले से सुनील पर शक था। नेहा ने पुलिस को बताया कि शीतल ने उसे वीडियो कॉल कर बताया था कि सुनील उस पर जबरदस्ती कर रहा है और मारपीट कर रहा है। इसी सूचना के आधार पर पुलिस ने सुनील को गिरफ्तार किया और पूछताछ में पूरी सच्चाई सामने आई। आरोपी अब न्यायिक हिरासत में है।






