Lucknow City

बिहार चुनाव : अखिलेश ने बीजेपी पर साधा निशाना, बोले… बदलाव तय, बनेगा नौजवान मुख्यमंत्री

रायपुर पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि इस बार बिहार में लालटेन की रोशनी से खुशहाली की दिवाली मनाई जाएगी, गांव-गांव चमकेगा, चहकेगा

लखनऊ/रायपुर, 9 नवंबर 2025:

समाजवादी पार्टी के मुखिया एवं यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव रविवार को रायपुर पहुंचे, जहां से वे ओडिशा उपचुनाव प्रचार के लिए रवाना हुए। इस दौरान मीडिया से बातचीत में उन्होंने बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर बड़ा बयान दिया और भाजपा पर तीखे हमले बोले।

अखिलेश यादव ने कहा कि बिहार में बदलाव के साथ-साथ नौजवान मुख्यमंत्री बनने जा रहा है। इंडिया गठबंधन जीतने जा रहा है। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में पिछले लोकसभा चुनाव परिणामों ने साफ कर दिया कि पिछड़े, दलित, आदिवासी और अल्पसंख्यक वर्गों के साथ भाजपा ने भेदभाव किया है।

अखिलेश ने EVM और VVPAT को लेकर भी सवाल उठाए और कहा कि जब बिहार में VVPAT की पर्चियां खुली पड़ी हैं, तो लोगों के मन में सवाल उठता है कि चुनाव आयोग निष्पक्ष चुनाव कैसे कराएगा।

रायपुर पहुंचने पर उनका पटाखों से स्वागत किया गया। इस पर अखिलेश ने मुस्कुराते हुए कहा कि लगा जैसे दिवाली अभी चल रही है। और चलनी भी चाहिए क्योंकि बिहार में महागठबंधन के पक्ष में फैसला आ चुका है। इस बार बिहार में लालटेन की रोशनी से खुशहाली की दिवाली मनाई जाएगी, गांव-गांव चमकेगा, चहकेगा।

बीजेपी के घुसपैठ को लेकर दिए बयानों पर पलटवार करते हुए अखिलेश ने दोहराया कि पिछले 11 साल से बीजेपी की ही सरकार है, तो जितने भी घुसपैठिए आए, उसकी जिम्मेदारी भी उन्हीं की है। बीजेपी को घुसपैठ नहीं, घूस की चिंता ज्यादा रहती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button