पटना, 28 अक्टूबर, 2024
बिहार में विधानसभा चुनाव के पहले और चार सीटों पर होने वाले उप चुनाव के ठीक पहले सीएम नीतीश कुमार ने एनडीए के सभी घटक दलों की अहम मीटिंग बुलाई। उनके सरकारी आवास एक अणे, मार्ग पर आयोजित इस बैठक में सभी घटक दलों के वरिष्ठ नेता शामिल हुए।
करीब ढाई घंटे चली मीटिंग
सीएम आवास पर यह मीटिंग करीब ढाई घंटे तक चली। मीटिंग में सीएम नीतीश कुमार ने सभी घटक दलों के बीच समन्वय बनाकर काम करने, बूथ स्तर से लेकर, प्रखंड स्तर और जिला स्तर तक एकजुट रहने पर जोर दिया गया। यह भी तय हुआ कि अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव में एनडीए पूरी ताकत और एकता के साथ लड़ाई लड़ेगा।
नये वोटरों पर फोकस
जानकारी के अनुसार बैठक में जिन अहम मुद्दों पर चर्चा हुई उसमें खास यह रहा कि वैसे युवा जो 18 साल की उम्र के वोटर हैं, उनको राज्य सरकार द्वारा कराए जाने वाले कार्यों के बारे में जानकारी देने पर जोर दिया गया। साथ ही साथ 2005 में जब पहली बार बिहार में एनडीए की सरकार बनी थी तब से लेकर अब तक बिहार में जो भी बदलाव आया है इसके बारे में भी पूरे प्रदेश के लोगों को जानकारी देने की बात सामने आई है।
नीतीश कुमार ने दिया स्पष्ट निर्देश
मीटिंग में नीतीश कुमार ने स्पष्ट रूप से कहा कि सभी लोग अपने आपसी तालमेल को बना करके रखें। राज्य सरकार ने जनहित में जो भी कार्य किए हैं, उसे आम जनता तक पहुंचाने की पहल की जाए। किसी भी प्रकार का कम्युनिकेशन गैप न हो। इसको लेकर के समय-समय पर बैठक होती रहे। उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया कि एनडीए की मीटिंग हर लेवल पर हो। पूरी तरीके से एकजुटता बनी रहे। बैठक में डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी, विजय कुमार सिन्हा, बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल, जदयू के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा, केंद्रीय मंत्री ललन सिंह के अलावा एनडीए के तमाम घटक दलों के बड़े नेता में शामिल थे।
2025 में हमारा लक्ष्य
मीटिंग के बाद मीडिया से बातें करते हुए भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने कहा कि एनडीए गठबंधन दल की बैठक हुई। जिसकी उन्होंने अध्यक्षता की। मीटिंग में भारत सरकार के सभी मंत्री, बिहार सरकार के मंत्री, सभी सांसद, विधायक, विधान पार्षद, जिला अध्यक्ष के साथ अन्य नेता उपस्थित रहे। मीटिंग में सभी गठबंधन दल के कार्यकर्ताओं के बीच आपसी समन्वय और लक्ष्य 2025 पर चर्चा हुई। नीतीश कुमार ने स्पष्ट तौर पर कहा है कि विपक्ष कभी-कभी अफवाह उड़ाने का काम करता है। मैं इस गठबंधन दल में अब आगे की सरकार एनडीए गठबंधन में बनाऊंगा। पूर्व में महागठबंधन के कुछ नेताओं ने जो मुझे ठगने का काम किया, बीच में जो थोड़ी देर के लिए सरकार बनी, वैसे लोगों से परहेज करना है। हम लोगों को एनडीए की सरकार भारी बहुमत से बनानी है। इसके लिए रणनीति तय की गई। जिले से लेकर बूथ स्तर तक कार्यकर्ताओं के आपसी समन्वय बने। उसके लिए भी मीटिंग आयोजित करने का भी निर्देश प्राप्त हुआ।
प्रधानमंत्री को धन्यवाद
जदयू के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा ने कहा कि पिछले 17 सालों में हमने जो काम किया है। उसका हमको लेकर के जनता बीच में जाना है। सीएम नीतीश कुमार ने प्रधानमंत्री को भी धन्यवाद दिया। इस बार की बजट में बाढ़ नियंत्रण, पर्यटन के लिए जो उन्होंने विशेष मदद बिहार को की है और आगे भी मदद का भरोसा दिया है वह सारी बातें हुई। और भी मदद मिलेगी। मुख्यमंत्री ने कई टिप्स दिए। उन्होंने कहा कि अगले पांच साल में बिहार बड़ा छलांग लगाने वाला है। उन्होने कहा कि जिनका पहले शासन था, उन्होंने अपने शासनकाल में बिहार में क्या दिया? जो बच्चे अभी 18 साल के हो रहे हैं उन्होंने पहले के बिहार को नहीं देखा है। उनको बताने की जरूरत है। अब केंद्र के सहयोग से कितना काम हो रहा है? आगे जिला स्तर पर और विधानसभा स्तर पर भी एनडीए की मीटिंग होगी। 2025 के चुनाव को लेकर ही चर्चा हुई है।
एकजुटता पर जोर
लोजपा के प्रदेश अध्यक्ष राजू तिवारी ने कहा कि इस बैठक में एनडीए के जो पांच घटक दल हैं। सब लोगों को एकजुट होकर के रहने की बात कही गई। मुख्यमंत्री के दिशा निर्देश में यह पंचायत स्तर तक जिले में जाकर के और विधानसभा स्तर तक जाकर के बैठक होगी। सभी दल के कार्यकर्ताओं का समन्वय अभी से ही स्थापित करना, इस बैठक लक्ष्य था।
एनडीए के सभी बड़े नेताओं ने निर्णय लिया। नीतीश कुमार के दिशा निर्देश पर विधानसभा स्तर पर पांचों दलों के कार्यकर्ता अपने समन्वय बनाकर के काम करेंगे। अगले विधानसभा चुनाव के पहले एक साथ बैठक करेंगे। उसमें बड़े नेता भी उपस्थित रहेंगे। 2025 में भी सीएम नीतीश कुमार रहेंगे। नीतीश कुमार के नेतृत्व में चुनाव होगा।
220 से ज्यादा का लक्ष्य
बिहार सरकार के मंत्री और वरिष्ठ जदयू नेता अशोक चौधरी ने कहा कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में 2025 का चुनाव, 220 का जो लक्ष्य नीतीश कुमार ने रखा है उसे प्राप्त करना है। उसके लिए सभी एनडीए दल के घटक दल के नेताओं ने संकल्प लिया है। एकजुट होकर के पंचायत स्तर तक मीटिंग करने का निर्णय लिया गया है। पूरी एकजुटता के साथ दोबारा प्रदेश में एनडीए का परचम लहरा सके, इसके लिए संकल्प लिए गये। 2025 में 220 से ज्यादा सीटों का लक्ष्य रखा गया है।