कानपुर,5 फरवरी 2025
बीजेपी विधायक अभिजीत सिंह सांगा ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात कर कानपुर के मशहूर रिजेंसी अस्पताल पर भ्रष्टाचार और मरीजों से अनियमित शुल्क वसूली के आरोप लगाए हैं। उन्होंने बताया कि यह अस्पताल आधुनिक सुविधाओं से लैस है और प्रदेशभर से मरीज यहां इलाज कराने आते हैं, लेकिन उन्हें आर्थिक रूप से शोषित किया जाता है। सरकारी योजनाओं में भी अनियमितताएं पाई गई हैं, और भुगतान न कर पाने वाले मरीजों के साथ दुर्व्यवहार किया जाता है। मामले की गंभीरता को देखते हुए डीएम जितेंद्र प्रताप सिंह ने एडीएम सिटी राजेश कुमार की अध्यक्षता में सीएमओ और एसीएम-6 की तीन सदस्यीय जांच कमेटी गठित की है।
इस मामले में शासन ने मंडलायुक्त विजेंद्र पांडियन को पत्र भेजा है, जिसके बाद जांच प्रक्रिया शुरू हो गई है। आरोपों की पुष्टि होने पर अस्पताल को सेंट्रल गवर्नमेंट हेल्थ स्कीम (CGHS) के पैनल से हटाने की कार्रवाई हो सकती है। विधायक ने मांग की है कि मरीजों के आर्थिक शोषण और अनियमितताओं की विस्तृत जांच कर दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाए। जांच समिति अपनी रिपोर्ट तैयार कर शासन को सौंपेगी, जिसके आधार पर आगे की कार्रवाई होगी।