Uttar Pradesh

भाजपा विधायक के भाई का सीएम पर अभद्र कमेंट…अवैध शराब समेत 5 केस दर्ज, आरोपी फरार

हरेंद्र दुबे

गोरखपुर, 31 अगस्त 2025 :

यूपी के गोरखपुर जिले में सैंथवार नेता स्व.केदार सिंह की प्रतिमा हटाने के विवाद में नया मोड़ आ गया है। सुर्खियों में पिपराइच विधानसभा से भाजपा विधायक महेंद्र पाल सिंह के भाई भोलेन्द्र पाल हैं। भोलेन्द्र ने सोशल मीडिया पर सीएम व उनके ओएसडी और विधायक विपिन सिंह पर अभद्र कमेंट पोस्ट कर दिए। हालांकि पोस्ट वायरल होने के बाद डिलीट कर दिए लेकिन तीर कमान से निकल चुका था। लोगों ने स्क्रीन शॉट लेकर कई थानों में केस दर्ज कराए हैं। विधायक महेंद्र पाल ने और इस विवाद से पल्ला झाड़ लिया है वहीं पुलिस फरार भोलेन्द्र की सरगर्मी से तलाश कर रही है।

बता दें कि शहर के पाश इलाके गोलघर में स्थित स्व. केदार सिंह के हाता (आवास परिसर) को प्रशासन ने बीते दिनों पुलिस बल की मदद से खाली कराया था। यह कार्रवाई कोर्ट के आदेश पर हुई थी। अखिल भारतीय सैंथवार-मल्ल महासभा के लोग इस जमीन पर केदार सिंह का स्मारक बनाने की मांग कर रहे थे। संपत्ति निजी होने की वजह से इस पर कोई कार्रवाई नहीं हुई। इसे लेकर सभी दलों के सैंथवार नेताओं ने सड़क पर उतरकर पुलिस व प्रशासन का विरोध किया था।

इसी के बाद पिपराइच से भाजपा विधायक महेंद्र पाल सिंह के छोटे भाई व ईंट भट्ठा मालिक भोलेंद्र पाल सिंह की फेसबुक आइडी से मुख्यमंत्री, उनके ओएसडी और ग्रामीण से भाजपा विधायक विपिन सिंह पर अभद्र टिप्पणी की गई। हालांकि पोस्ट वायरल होने के बाद परिवार के लोगों ने पोस्ट डिलीट कर दी। वहीं इस मामले पर विधायक महेंद्र पाल सिंह ने सफाई देते हुए कहा था कि मेरा भाई भोलेंद्र पाल सिंह से ब्लड का रिश्ता तो है लेकिन उनके कामकाज और हरकतों से हमारा कोई मतलब नहीं है। 22 साल से हम दोनों अलग रहते हैं।

फिलहाल, भोलेंद्र पाल सिंह फरार है। पुलिस ने उसके घरवालों से पूछताछ की। उसकी तलाश में क्राइम ब्रांच सहित कई थानों की टीमें लगाई गई हैं, लेकिन अब तक उसकी लोकेशन नहीं मिल सकी है।भोलेंद्र के ईंट-भट्ठे पर एसडीएम सदर दीपक गुप्ता, आबकारी विभाग की टीम और पुलिस ने छापा मारा। यहां टीम को कच्ची शराब बनाने के सबूत मिले हैं। भारी मात्रा में लहन भी बरामद की गई। इस मामले में पिपराइच थाने में आबकारी विभाग की ओर से भोलेंद्र पाल सिंह पर FIR कराई गई। 15 लीटर अपमिश्रित कच्ची शराब और 200 ग्राम यूरिया ईंट-भट्ठे पर मिली। कच्ची शराब बनाने के सबूत मिलने के बाद केस दर्ज कराया गया है।

इधर अभद्र कमेंट करने के मामले में बेलवा चौराहा निवासी गंगेश तिवारी ने पिपराइच थाने में, डुहिया लालपुर टीकर निवासी राकेश सिंह ने खोराबार थाने में,मीडिया सेल में तैनात कॉन्स्टेबल रामबोध ने साइबर अपराध थाने और रामगढ़ताल थाने में भरवलिया बुजुर्ग निवासी संजीव कुमार त्रिपाठी ने केस दर्ज कराया। सभी मुकदमों में भोलेन्द्र पर पोस्ट के माध्यम से समाज में घृणा और शत्रुता फैलाने की कोशिश का आरोप लगाया गया है। कहा गया कि इस पोस्ट से किसी अप्रिय घटना से इनकार नहीं किया जा सकता। पुलिस व क्राइम ब्रांच की टीम फरार भोलेन्द्र की तलाश कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button