अंशुल मौर्य
वाराणसी,9 मई 2025:
पाकिस्तान को करारा जवाब देने वाले ऑपरेशन सिंदूर के वीर सैनिकों को काशीवासियों ने अनोखे अंदाज़ में सलाम किया है। जय श्री कृष्णा फाउंडेशन ने वीर जवानों के सम्मान में रक्तदान अभियान की शुरुआत की है।
इस अभियान की अगुवाई फाउंडेशन की सैकड़ों महिलाएं कर रही हैं, जो उन वीर जवानों के लिए रक्तदान करेंगी, जो सीमाओं पर अपने प्राणों की बाजी लगाकर भारत की रक्षा कर रहे हैं। इस पहल में व्यापारी, अधिकारी और समाजसेवी भी कंधे से कंधा मिलाकर साथ देंगे। पहले चरण में 501 यूनिट रक्त एकत्र करने का लक्ष्य रखा गया है, जो काशीवासियों की एकजुटता और देशभक्ति का प्रमाण है। इस अभियान में सैकड़ों महिलाएं, व्यापारी, अधिकारी और समाजसेवी शामिल हैं।
संस्थापक संजीव अग्रवाल ने बताया कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान संभावित आपात स्थिति को देखते हुए यह शिविर आयोजित किया जा रहा है, ताकि सैनिकों और नागरिकों को रक्त की कमी न हो। यह शिविर 11 मई को सुबह 9 से दोपहर 1 बजे तक महमूरगंज के आशीर्वाद मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल में आयोजित होगा। इसमें मुख्य अतिथि ब्रिगेडियर कमांडेंट राजेश्वर बालपुरकम होंगे। यह पहल न सिर्फ कृतज्ञता का प्रतीक है, बल्कि देशभक्ति और मानवता का संदेश भी देती है।