Uttar Pradesh

5 साल से अधूरा 12.73 करोड़ का पुल, हमीरपुर के ग्रामीणों में आक्रोश

हमीरपुर,20 दिसंबर 2024

हमीरपुर जिले के मौदहा क्षेत्र में चन्द्रावल नदी पर 12.73 करोड़ रुपये की लागत से पुल का निर्माण पांच साल पहले शुरू हुआ था, लेकिन भूमि विवाद के चलते यह अभी तक अधूरा है। यह पुल आधे से ज्यादा बनकर तैयार हो चुका है, लेकिन एप्रोच मार्ग के लिए भूमि अधिग्रहण न होने के कारण काम ठप पड़ा है। इस अधूरे पुल के चलते मॉनसून में एक दर्जन से अधिक गांवों का संपर्क मुख्यालय से कट जाता है, जिससे करीब 50 हजार की आबादी प्रभावित होती है। बारिश में यह नदी बाढ़ का कहर बरपाती है, जबकि गर्मियों में यह सूखकर रेगिस्तान जैसा हो जाती है।

ग्रामीणों ने इस समस्या को लेकर कई बार प्रशासन से अपील की है। हाल ही में शिवसेना के प्रांतीय उपाध्यक्ष ने बताया कि पुल का निर्माण पूरा होने से बीहड़ में बसे दर्जनों गांवों की स्थिति बदल सकती है। हालांकि, अब तक का काम रुकने से ग्रामीणों का आक्रोश बढ़ता जा रहा है। प्रशासन ने दावा किया था कि पिछले साल पुल तैयार हो जाएगा, लेकिन अब तक कोई प्रगति नहीं हुई है। इससे प्रभावित गांवों के लोग एक बार फिर आंदोलन की तैयारी कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button